श्री बालाजी क्लिनिक एवम् टेलिमेडिसीन सेंटर के उदघाटन समारोह में उपस्थित राजस्थान सरकार के पुर्व आरसीएच निदेशक डॉ.राधेशयाम छीपी, जोइंट डायरेक्टर जयपुर डॉ.खेलशंकर भारद्वाज राजस्थान सरकार के एमटीसी निदेशक डॉ.पवनजी शर्मा साहबसीएमएचओ डॉ.गजेन्दर सिंह देवल बीसीएमओ डॉ.ओमप्रकाश सुथार श्री भंवरलाल विश्नोई
जिला केमिस्ट अध्यक्ष जालौर एवम गायनेक सर्जन डॉ.लाडु देवासी सागर होस्पीटल सांचौर जनरल सर्जन डॉ.दिपाराम पटेल सीएचसी सांचौर, डॉ.बी.डी.बोथरा सांचौर डॉ.सुरेन्दर मीणा शिशु रोग विशेषज्ञ आस्था होस्पीटल सांचोर, उपप्रधान साहब सरपंच साहब पंचायत समिति सदस्य श्री वसनाराम देवासी आदर्श मेडिकल सांचौर, जोगाराम अध्यापक जगाराम देवासी (सीएचओ) कैलाश प्रजापत GNM और तमाम पधारे आसपास गाँव से पधारे ग्रामीण जन।
सेंटर प्रभारी एवम फिजिशियन डॉ.नारायण देवासी
COMMENTS