भिण्ड ।।
महिला डेस्क मुख्य अधिकारी dsp पूनम थापा की सक्रिय कार्यबाही मुखविर तंत्र की सूचना पर हुई कार्यबाही शासकीय इंसास गन के मिले जिंदा कारतूस अवैध पिस्टल के साथ मीडिया की मिली काफी आईडी प्ररूप शासकीय सील आदि सामग्री की पुलिस ने जप्त.
जानकारी अनुसार ।। अपराध क्रिमन्ल रिकॉर्ड जैसी महिलाओ की धड़ पकड़ अभियान में dsp महिला डेस्क मुख्य अधिकारी पूनम थापा को मुखविर तंत्र की सूचना मिली कि यदुनाथ नगर गली नम्बर 02 में कुछ अवैध हथियारों की तस्करी की जा रही है जिसमे एक महिला संलिप्त है अवैध हथियारों की तस्करी की बड़ी खेप आज खपाने के लिए बाहर लेजाई जा रही है ।जिस सूचना पर तत्काक dsp पूनम थापा के द्वारा पुलिस फोर्स के साथ यदुनाथ नगर गली नम्बर 02 पर दविश दी गई निशान देहि ओर चिन्हित मकान पर जब छापा मार कार्यबाही की गई तो महिला अकेली अपने घर पर पाई गई ।
जब महिला से पूछताछ की गई तो महिला ने सारा मामला झूठा बताया और उसको षड्यंत्र में फंसाने की बात कही मौका स्थल पर मौजूद dsp पूनम थापा के द्वारा पुलिस के जवानो से साथ ही महिला सब इंस्पेक्टर रत्ना जैन के द्वारा मकान की बारीकी से तलाशी ली गई तो महिला के कमरे में पूजा की अलमारी में एक पेटी में इंसास शासकीय मैगजीन के कारतूस बरामद किए गए साथ ही एक अवैध पिस्टल बरामद हुई महिला के दीवान पलंग साथ ही तल घर आदि में जरूरी सामग्री के साथ ही कुछ आई कार्ड मीडिया के तो कुछ महिला संगठन आदि के मिले है dsp पूनम थापा के द्वारा महिला से ओर भी पूछताछ की गई जिस पर महिला ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है काफी देर मकान में खोजवीन करने के बाद पुलिस ने महिला को आरोपी बनाया है महिला कुशुम भदौरिया पति पप्पू सिंह भदौरिया रूप सहाय का पुरा हॉल यदुनाथ नगर गली नम्बर 02 भिण्ड की निवासी है महिला सामाजिक शोशल वर्कर भी है जिससे उसके निजी निवास पर rcm ,एक्साइड लाइफ इंसयूरेन्श मीडिया संस्थान के आई कार्ड शासकीय संस्था की रबड़ की सील आदि सामग्री जप्त कर कार्यबाही की गई है
इस कार्यबाही में इन की रही सराहनीय भूमिका ।
Dsp पूनम थापा ,महिला थाना प्रभारी रत्ना जैन ,आरक्षक उषा पांडे आरक्षक नीरज आरक्षक रश्मि सिकरवार आरक्षक भूपेंद्र राजावत आरक्षक पान सिंह यादव आरक्षक सुनील कुमार
आदि शामिल थे ।
अशीष जैन प्रगति मीडिया भिंड
COMMENTS