हल्दी रस्म के बीच पहुंचे अधिकारी,रुकवाया बाल विवाह- रोमी पाठक
जिला बाल संरक्षण इकाई टीम के त्वरित कार्यवाही से नाबालिग बालिका को बधू बनने से बचाया गया
तीन माह में 29 बाल विवाह रोका गया
दिनांक 3-7-2023 को सायं विश्वस्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुआ की थाना रावर्टसगंज अन्तर्गत कस्बा मे एक नाबालिग बालिका की शादी हो रही है जिसका उम्र 17 वर्ष है जिसके सम्बन्ध में तत्काल संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक डा० यशवीर सिंह के निर्देश के पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी राजेश कुमार खैरवार के द्वारा तत्काल जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक, ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे आदेशित किया गया की नाबालिग बालिका के विवाह के सम्बन्ध में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए अवगत कराये जिसपर जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा थाना रावर्टसगंज से समन्वय स्थापित करते हुए उप निरीक्षक उमेश यादव के साथ संयुक्त टीम सहित मौकेपर जा कर बालिका के उम्र के सम्बन्ध में साक्ष्य चाहा गया परन्तु मौके पर उपस्थित परिजनों द्वारा कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया बाद मे बालिका का भाई मौकेपर आया और बताया की हमारी बहन माता- पिता के बिना मर्जी से शादी कर रही है हमारे माता-पिता बाहर काम करते हैं और मोबाइल फोन मे बालिका का अंक प्रमाण पत्र दिखाया जिसमे बालिका का उम्र 18 वर्ष पूर्ण नही था जिसके बाद टीम द्वारा तत्काल बालिका को अपने अभिरक्षा में लेते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए नाबालिग बालिका को बाल गृह बालिका इन्द्रपुरी कालोनी रावर्टसगंज मे आवासित करवा दिया गया है। ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष मे अभी तक कुल 29 बाल विवाह रोके जा चूके हैं साथ ही ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के माध्यम से बाल विवाह, बाल श्रम, बाल तस्करी,बाल भिक्षावृत्ति के रोकथाम हेतु विशेष जागरूकता अभियान भी चलाये जा रहे हैं मौकेपर थाना रावर्टसगंज से उप निरीक्षक उमेश यादव, महिला आरक्षी पुजा खरवार, जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक,ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे, ग्राम स्वराज समिति के सदस्य अश्विनी सिंह आदि उपस्थित रहे
COMMENTS