मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए lackdown बढ़ते जा रहा है यही हालात को देखते हुए लोगों का व्यापार बंद है इसी के चलते मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संभल योजना के तहत ( Under a stable plan )हितग्राहियों को बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं.
करीब 17 हजार संगठित मजदूर परिवारों के बैंक खाते में 379 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह हितग्राहियों से बात भी करेंगे और इस कार्यक्रम के दौरान सा मंत्री जितेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहेंगे बता दें कि मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chauhan )गरीब समित परिवारों को संबल प्रदान का कार्य कर रहे हैं अब तक प्रदेश में 2,28 हजार हितग्राहियों को 19 सौ 7 करोड़ रुपए से अधिक की राशि दे चुका है।
और बता दे कि लॉकडाउन के बीच कल मध्य प्रदेश की सरकार 75 लाख किसानों के बैंक खातों ( Bank accounts of 75 lakh farmers ) में सिंगल क्लिक के माध्यम से 15 सौ करोड़ से ज्यादा की राशि कल उनकी खातों में डाली है। यह राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों तक पहुंच रही है।
योजना की राशि सही हाथों में पहुंचे इसलिए 60 लाख किसानों को उनके आधार कार्ड से लिंक करवाया। और 60 लाख किसानों को सीधा उनके आधार कार्ड से लिंक खातों में राशि अंतरिक् की जा रही है। शेष बचे 15 लाख रुपए किसानों को पुराने खातों में भेजी जा रही है। और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हमेशा मास लगाए रखना तथा खांसी सर्दी जुखाम बुखार जैसे बीमारी हो तुरंत डॉक्टर से सलाह ले। और चेकअप दवा कराएं। ताकि ऐसे संक्रमण बीमारी से खतरों की चांसेज ना रहे।
प्रगति मीडिया रिपोर्टर सीधी धर्मराज सिंह
COMMENTS