कंटेनमेंट जोन में कैसे होता है अनुपालन: खोली पूरी दुकाने।
आखिर किसके सह पर अधिकांश खुली रही दुकाने
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय मड़ियाहूं नगर पंचायत को जिलाधिकारी जौनपुर ( District Magistrate Jaunpur ) ने कोरोना महामारी संक्रमण ( Corona Epidemic Infection )को देखते हुए कंटेंटमेंट जोन घोषित किया है। जिसका कड़ाई से पालन करने के लिए उपजिलाधिकारी सहित मड़ियाहूं पुलिस को सख्त निर्देश ( Strict instructions to Madihu police ) दिया है विगत दिन पूर्व स्वयं जिलाधिकारी मडियाहू पहुंचकर कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण ( Containment Zone Inspection ) भी किया इसके बावजूद भी मड़ियाहूं पुलिस इसका कड़ाई से अनुपालन करने में असफल साबित हो रही है सिर्फ कागजों पर खानापूर्ति की जा रही है ।आज गुरुवार को मडियाहू कस्बा इंचार्ज ( Mediahu town incharge ) व सिपाही के सह पर 50प्रतिशत ऐसी दुकानें थी जो कि उनकी छत्रछाया में खुली रही लोग नाटकीय ढंग से ग्राहकों को अंदर करके शटर बंद करके अपना व्यवसाय दिन भर करते रहे वही छोटे मझोले व्यापारियों के लिए पुलिस डंडा भांज रही थी यहां तक कि दवा व दूध के लिये यदि कोई बाहर निकलता है तो कस्बा इंचार्ज व सिपाही उसकी ऐसी की तैसी करने की धमकी भी दे रहे थे।
जबकि नगर में अन्य जगहों पर देखा गया तो जहाँ पर कस्बा इंचार्ज की सेटिंग थी वहां की दुकान धड़ल्ले से खुली रही और लोग दिखावे मात्र के लिए अपनी शटर बंद कर ग्राहकों को अंदर करके बखूबी दुकानदारी करने में मस्त रहे इस भेद भाव के चलते अधिकांश व्यापारियों में रोष व्याप्त है इन सब की शिकायत क्षेत्राधिकारी मडियाहू संत प्रसाद उपाध्याय से करके जानकारी लेना चाहा गया तो उन्होंने कहा कि यह सब अनावश्यक बातें हैं।
COMMENTS