आभूषण की दुकान से हौसला बुलंद बदमाश तीन लाख का सामान लेकर हुए फरार ।
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय नगर के सदरगंज मोहल्ले Sadarganj Mohalla में सब्जी मंडी के पास स्थित मनोज ज्वेलर्स की दुकान में देर शाम को दो अज्ञात बदमाश पहुंचे और मौके पर बैठा आभूषण व्यवसाई Jewelry business का 12 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार से कुछ स्वर्ण आभूषण दिखाने की मांग Demand to show gold jewelery किया जिस पर वह नाबालिग बालक आलमारी से एक प्लास्टिक का डिब्बा में रखे विभिन्न प्रकार के स्वर्ण आभूषण Gold jewelery दिखाने लगा तत्पश्चात बदमाशों ने उसे कुछ नशीला पदार्थ सुंघा दिया वह जब अचेत होने लगा तो बदमास मौका पाकर तत्काल स्वर्ण आभूषण Gold jewelery से भरा डिब्बा लेकर फरार हो गए। दुकान मालिक मनोज कुमार सेठ ने बताया उसमें लगभग 70- 75 ग्राम स्वर्ण आभूषण थे जिसकी कीमत लगभग 3:00 से 3:30 लाख बताई जा रही है घटना से आधे घंटे बाद जब उसके पिता मनोज सेठ मौके पर पहुंचे उसकी हालत देखकर उससे पूछने लगे परंतु तत्काल कुछ नहीं बता पाया Could not tell immediately जब उसको कुछ होश हवास हुआ तब घटना की जानकारी दिया इस पर मुक्त भोगी मनोज सेठ ने शिकायती पत्र मडियाहू कोतवाली Complaint letter Mediahu Kotwali में देकर न्याय की गुहार लगाया है।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS