कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के दृष्टिगत पचमढ़ी में आयोजित होने वाले महादेव मेला निरस्त कर दिया गया है....
पचमढ़ी ( panchmadi ) में होने वाला महादेव मेला को कोरोना रिटर्न के चलते निरस्त कर दिया गया है। महादेव मेला ( Mahadev Fair )में आने वाले श्रद्धालु भी हजारों की संख्या में शामिल होते हैं।
दिल्ली में केजरीवाल सरकार कर रही है लाखों रुपये का मुफ़्त इलाज।
महाराष्ट कई जिलों में कोरोना रिटर्न ( Maharashtra returns to Corona in many districts ) के चलते लाक डाउन कर दिया गया है।
सभी श्रद्धालु महाराष्ट्र से पचमढ़ी और पचमढ़ी से होशंगाबाद ( Hosangabad ) नर्मदा दर्शन और स्नान कर होते हैं।
महादेव मेला ( Mahadev Fair ) में रोजाना हजारो की संख्या में श्रध्दालु ( Faithful )दर्शन करने आते है।
इंदौर में भीषण सड़क हादसा में 6 की मौत |
सभी श्रद्धालु महाराष्ट ( Maharashtra ) से आते है। कोरोना ( Corona ) के बढ़ने का संकट को देखते हुए डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने पचमढ़ी महादेव मेला ( Panchmadi Mahadev Fair ) निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही होशंगाबाद ( Hosangabad ) में होने वाले संत शिरोमणि रामजी बाबा मेला ( Sant Shiromani Ramji Baba Fair ) को भी स्थगित कर दिया गया है।
आशीष रावत मध्यप्रदेश
COMMENTS