इंदौर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है....
इंदौर के लसुडिया थाना इलाके में सड़क किनारे खड़े टैंकर में तेज रफ्तार कार घुस गई है। इससे कार में सवार 4 युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है। इसके अलावा दो की इलाज के दौरान मौत हो गई ( Died during treatment )है। हादसे की जानकारी होने के बाद मौके पर लसुडिया थाना पुलिस ( Lasudia police station ) पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
साथ ही मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। मौके पर पहुंची लसूड़िया पुलिस ने कार में फंसे चार युवकों के शव गेट काटकर बाहर निकाले।पुलिस के अनुसार कार देवास से इंदौर की तरफ आ रही थी। निरंजनपुर चौराहे ( Niranjanpur Crossroads ) से आगे सड़क किनारे खड़े डंपर में कार जा घुसी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि पिछले हिस्से में घुसते ही डंपर की स्टेपनी का हिस्सा टूट गया और कार का अगला हिस्सा पिछली सीट से जा मिला। कार में सवार छह में से चार युवकों के सिर, हाथ और धड़ तक अलग हो गए। गंभीर रूप से घायल दो युवकों को एमवाय अस्पताल ( MY Hospital ) ले जाया गया, जहां युवक ने दम तोड़ दिया।
[post_ads]
- पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक( According to information ), सभी मृतक इंदौर के रहने वाले हैं। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है. हादसे का कारण तेज रफ्तार कार का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है। मृतकों के नाम ऋषि पंवार, सूरज बैरागी, चंद्रभान रघुवंशी, सोनू जाट, सुमित सिंह, गोलू बैरागी बताया जा रहा है. सभी के परिजनों को शव घर बुलाया गया है। आज पोस्ट मार्टम ( Post mortem ) की प्रक्रिया के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी गई ( The investigation of the case has also started ) है। युवक कहां से आ रहे थे और किस काम से जा रहे थे. इसकी पूरी जानकारी पुलिस जुटा रही है।
COMMENTS