करणी सेना ( Karni sena )के कार्यकारिणी सदस्य मुकेश भिबोरिया ने लोहड़ी पर्व ( Lohri festival ) पर सभी हिमाचल ( Himachal ) वासियों को बधाई दी और कहा है कि करणी सेना के बकरोआ पंचायत के प्रधान पद के उम्मीदवार श्री सुमन चंदेल जिनका चुनाव चिन्ह छतरी को अपनी कीमती वोट देकर सफल बनाएं और जनहित में विकास करने के लिए सुमन जी का साथ दें।
करणी सेना का यही प्रयास रहा है कि अपने बारे में कम और जनहित के बारे में सोचना सबसे प्रथम कार्य है इसलिए एक बार मौका दें।
प्रगति मीडिया हिमाचल।
रिपोर्टर राजेश कुमार।
COMMENTS