ऑल इण्डिया किसान खेत मजदूर संगठन के क्षेत्रीय कमेटी अध्यक्ष हिरेन मय विश्वास,उपाध्यक्ष अनिमेश विश्वास, सक्रिय सदस्य अजित मिस्त्री, दिलीप विश्वास,सिद्धार्थ समद्दार आदि ने कहां है कि लाखो रेल यात्रीओं की सुविधाओं के ध्यान में रखते हुये। केवटी से राजधानी रायपुर एलं -दुर्ग ,भिलाई आदि शहर से विभिन्न राज्यों में आवागमन की सेवा प्रारंभ होने के पश्चात क्षेत्रों के लाखों निवासियों को रेल यात्रा के माध्यम शहर से देश की विभिन्न प्रांतों में यातायात सुविधा हुआ ।क्षेत्रों में रोजगार ,व्यापार,जनसेवा,
अन्य राज्यों से सम्पर्क आदि में बृद्धि हुआ।क्षेत्रों कि विकास में महत्वपूर्ण योगदान शुरू हुआ था। यत्री रेल सेवा मुहैया से क्षेत्र की बृहद अंचल में निवास रत लगभग 500 गांव के निवासियों का चौतरफा विकास में रेल सेवा अभूतपूर्व योगदान दे रहे थे। रायपुर से केवटी तक की रेलयात्री सेवा बंद होने से क्षेत्रों का विकास में बाधा उत्पन्न हो रहा हैं।दुसरे राज्य से एवं राजधानी से साधारण लोग, गरीब ,किसान,श्रमिक ,मजदूरों का सम्पर्क लगभग बंध हैं ।क्षेत्रों के आम जनता को राजधानी से सम्पर्क करने में काफी मशक्कत के साथ बेवजह बेहिसाब आर्थिक बोझ उठाना पढ़ता हैं । केवटी से ट्रेन यात्रा सुबह 5 बजे की समय को परिवर्तन किया जाये।क्योंकि यह क्षेत्र प्राकृतिक रुप से दुर्गम होने के कारण एवं केवटी तक पहुने के लिए टैक्सी, बस आदि यत्री वाहन उपलब्ध नहीं होती हैं जिस कारण क्षेत्रों के लोग रेलयत्रा का लाभ एवं उसकी पुरी-पुरी सुविधा उठाने में असमर्थ रह जाते हैं। जिस वजह से रेलयत्रीओं की संख्या में कम हो रही थी । ऑल इण्डिया किसान खेत मजदूर संगठन ने मांग किया है कि वास्तविक समस्यों को ध्यान में रखते हुए केवटी से रेल छुटने की समय में परिवर्तित किया जाए।यत्री रेल गाड़ी केवटी से सुबह 5 बजे की समय को परिवर्तन करे एवं सुबह 7.30 बजे छोड़ा जाएं। रायपुर से केवटी वापसी के लिए ।रायपुर से एक यत्री रेल शाम 7 बजे चलाई जाये। ट्रेनो की संख्या एवं डिब्बों मे बृद्धि किया जाय ।केवटी से पखांजूर
,पखांजूर से अंतर राज्य महाराष्ट्र की नागपुर जंगशन से जोड़ने का सर्वेक्षण करें एवं रेल लाइन विछाने मे अहम अग्रणी भुमीका अदा करें।देश एवं राज्यों का विकास में अभूतपूर्व योगदान देने का अपिल किया गया है।सतिष मण्डल , शंकर दास कुलपद विश्वास,सुशील मृधा दिलीप विश्वास, अनिमेष ,दिलीप,अजित,हिरेनमय,
प्रदीप,अभिमन्यु राय,पतिराम मण्डल आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता पल्लव मण्डल पखांज़ूर
COMMENTS