बीकानेर।
अवैध अफीम व डोडा-पोस्त के साथ 3,35000 रुपये बरामद किए गए।
By Rakesh Bishnoi pragati media
बीकासर की रोही में आज अवैध अफीम व डोडा-पोस्त के साथ 3,35000 रुपये बरामद किए गए। हेमाराम सारण के घर नोखा पुलिस की कार्रवाई में 1 किलो अफीम, डेढ़ किलो डोडा-पोस्त के सात 3,35000 रुपये भी बरामद किए।
नशीले पदार्थो का अवैध व्यापार करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम के प्रभारी पुलिस निरीक्षक रमेश सर्वटा ने बताया कि इस संबंध में सूचना मिली थी।
थानाधिकारी अरविंद सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्यवाई के बाद अब जांच होगी। पुलिस यह पता लगा रही है कि हेमाराम यह किससे लेकर आया है। पुलिस का मानना है कि जो नकद राशि मिली है, उसे हेमाराम ने नशीले पदार्थ बेचकर ही हासिल किया है
अवैध अफीम व डोडा-पोस्त के साथ 3,35000 रुपये बरामद किए गए।
By Rakesh Bishnoi pragati media
बीकासर की रोही में आज अवैध अफीम व डोडा-पोस्त के साथ 3,35000 रुपये बरामद किए गए। हेमाराम सारण के घर नोखा पुलिस की कार्रवाई में 1 किलो अफीम, डेढ़ किलो डोडा-पोस्त के सात 3,35000 रुपये भी बरामद किए।
नशीले पदार्थो का अवैध व्यापार करने वालों के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम के प्रभारी पुलिस निरीक्षक रमेश सर्वटा ने बताया कि इस संबंध में सूचना मिली थी।
थानाधिकारी अरविंद सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्यवाई के बाद अब जांच होगी। पुलिस यह पता लगा रही है कि हेमाराम यह किससे लेकर आया है। पुलिस का मानना है कि जो नकद राशि मिली है, उसे हेमाराम ने नशीले पदार्थ बेचकर ही हासिल किया है
COMMENTS