देवघर: लॉक डाउन के दौरान मांस, मछली, अंडा, फल एवं अन्य खाद्य सामग्री की दुकानें रहेंगी खुली, सोशल डिस्टेंशिंग और अन्य शर्तों के साथ खुली रहेंगी दुकानें
कोरोना वायरस प्रभाव के रोकथाम के लिए लागू लॉक डाउन के दौरान कृषि विभाग से प्राप्त निर्देश के बाद इस दौरान मांस, मछली, अंडा, फल एवं अन्य खाद्य सामग्री की दुकानों को बंदी से मुक्त रखा गया है। निर्धारित समयावधि के लिए ये सारी दुकानें खुली रहेंगी। 8न दुकानों को खाद्यान्न सामग्री या किराना दुकान की तरह समयबद्ध तरीके से खोला और बंद किया जाएगा। हालांकि इन दुकानों के परिचालन के समय सोशल डिस्टेंशिंग का सख्ती से अनुपालन किया जाएगा।वहीं, देवघर डीसी नैंसी सहाय ने सभी मुद्दों को स्पष्ट करते हुए कहा है कि वैसे प्रतिष्ठान जो खाद्य सामग्रियों के अथवा पूरक सामग्रियों के उत्पादन और वितरण का कार्य करते हों उन्हें जो अनुमति प्रदान की गयी है, उसके तहत इन प्रतिष्ठानों में स्वास्थ्य संबंधित मानक जैसे सोशल डिस्टेंशिंग, मास्क, सैनिटाइजर, भीड़ भाड़ नहीं होने देने जैसे शर्त्तों का अनुपालन करते हुए सुविधानुसार अपने प्रतिष्ठान का संचालन किया जा सकेगा। साथ ही इन प्रतिष्ठानों पर समय की पाबंदी लागू नहीं होगी।
COMMENTS