दो दिन में बाँदा जनपद में कोरोना के संदिग्ध 36 मरीज मिले
- 108 एंबुलेंस के जरिए लाया गया ट्रामा सेंटर
- कोई मुंबई तो कोई हैदराबाद और दिल्ली से लौटा
बांदा: कोरोना वायरस के संक्रमण तेजी के साथ फैलने के कारण परदेश में रह रहे लोग ‘अपनों’ के पास लौट रहे हैं। यह बात दीगर है कि घर घुसने से पहले इन सभी परदेशियों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल कैंपस में स्थित ट्रामा सेंटर भिजवाया जा रहा है। इनमें कुछ संदिग्ध मरीज ऐसे भी हैं जो कई दिन पहले अपने घर वापस लौटे थे। दो दिनों के अंदर तीन दर्जन कोरोना संदिग्ध मरीजों को एंबुलेंसों के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें कुछ ट्रामा सेंटर तो कुछ एलोपैथिक राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती हैं।
जनपद में कोरोना के संदिग्ध मरीज मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो दिनों में तीन दर्जन यानी कि 36 संदिग्ध मरीजों को 108 की आरक्षित एंबुलेंसों के जरिए जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर और राजकीय मेडिकल कालेज लाया गया। इन सभी मरीजों को आईसुलेशन वार्ड में ईएमटी सुरजीत, रमेश, सौरभ, विमल और चालक अभिषेक, सुनील, अवधेश और सुनील तिवारी के द्वारा भर्ती कराया गया। कुछ मरीजों को राजकीय मेडिकल कालेज भी ले जाया गया।
108 एंबुलेंस के जिला प्रभारी उमेश द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार मध्य रात्रि से लेकर बुधवार शाम तक ज्ञानबाबू (25) बम्हरौला मरका, किशनपाल (45) बम्हरौला, रामनरेश (36) बम्हरौला, मिंटू (29) मियांबरौली बबेरू, शिवपूजन (19) निवासी मियांबरौली, पुष्पेंद्र (16) गोधनी तिंदवारी, रामप्रसाद (36) निवासी गोधनी को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। इसी तरह मेडिकल कालेज में लगाई गई आरक्षित कोरोना वायरस एंबुलेंस के जरिए आठ मरीजों को मेडिकल कालेज पहुंचा गया। जबकि सोमवार को श्यामपति (57), राजाबाबू (20) दरगाही पुरवा गिरवां, राजू (45) अटघार खन्ना महोबा, सुनील (21) शंकर पुरवा नरैनी, कमलेश (25) बिसंडा, रामबाबू (50) अर्जुनाह गिरवां, रामकरन (24) बबेरू, मुकेश (20) पलरा थाना चिल्ला, बच्चा (27) पनगरा नरैनी, देवीचरण (20) बिलवई देहात कोतवाली, अनिल (21) पड़ुई नगर कोतवाली क्षेत्र, संतोष (21) हस्तम बिसंडा, मूलचंद्र (19) पैलानी, आशुतोष (15) परसौंड़ा तिंदवारी, सत्येंद्र (19) बेर्रांव बबेरू, कांशीराम (22) निम्नीपार शहर, प्रशांत (15) गुमाई थाना अतर्रा आदि को ट्रामा सेंटर लाया गया था। चेकअप करने के बाद तमाम मरीजों को भर्ती किया गया।
COMMENTS