जौनपुर।
पुलिस की पिटाई से महिला की हालत गंभीर पहुंची ट्रामा सेंटर वाराणसी।
मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत इटाए बाजार में दो भाइयों के बीच मकान के विवाद में मारपीट की घटना में पहुंची पुलिस की पिटाई से महिला की गंभीर हालत होने पर उसे जौनपुर से वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। जहां महिला जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। परिवार के लोगों ने पुलिस पर रुपया लेकर उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया है ।पुलिस द्वारा जबरन पीड़ित से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है ।
बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के इटाए बाजार में दो सगे भाइयों मोहन लाल व दिनेश कुमार के बीच मकान के बंटवारे का विवाद न्यायालय में चल रहा था। एक पक्ष ने आरोप लगाया कि कोतवाली में तैनात एक दरोगा से मिलकर उसके भाई द्वारा जबरन मकान खाली कराया जा रहा था। विरोध करने पर घर की महिलाओं के साथ मारपीट की गई। जिसमें पुलिस पिटाई से दिनेश कुमार की पत्नी उषा देवी की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसका इलाज वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में चल रहा है। पुलिस का कहना है कि महिला गाड़ी से कूद गई ।जिससे उसके सर में चोट आई ।लेकिन सूत्रों का कहना माने तो महिला पुलिस की गाड़ी में बीच वाली सीट पर बैठी थी और वह गाड़ी से कूदी नही है। अब प्रश्न उठता है कि महिला गाड़ी से कूदी तो उसे शरीर में अन्य कहीं किसी स्थान पर चोट क्यों नहीं आई?
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS