*प्रगति मिडिया न्यूज*
*थाना प्रभारी श्री द्विवेदी व सहायता ग्रुप चौरई में बनाई व्यवस्था*
*चौरई*- आज चौरई थाना प्रभारी श्री मुकेश द्विवेदी जी व सहायता ग्रुप के सदस्यों द्वारा कुंडा में लॉक डाउन व धारा 144 के चलते पूरे नगर में भ्रमण किया गया व लोगो को अनावश्यक घर से न निकलने के लिए कहा गया वही श्री द्विवेदी जी व सहायता ग्रुप के सदस्यों द्वारा पेट्रोल पंप व किराना दुकान, डेली नीड्स की दुकानों पर लोगो को 1 मीटर की दूरी बनाकर अपनी आवश्यक सामग्री को शांति पूर्वक सही ढंग से एक - एक करके लेने को कहा गया व लोगो के एक दूसरे से बचकर संक्रमण से सुरक्षित रखने व सुरक्षित रहने की बात लाऊड स्पीकर के माध्यम से पूरे ग्राम में भ्रमण करते हुए कहा गया
जिसमें चौरई थाना प्रभारी श्रीमान मुकेश द्विवेदी जी व सहायता ग्रुप से आशीष शुक्ला (बब्बू महाराज), उमेश दुबे , मुकेश गुज़र, ललित साहू, पत्रकार अनमोल विश्वकर्मा , पंकज चौरिया , उपस्थित रहे व लोगो से नियमो का उल्लंघन न करने की अपील की
*संवाददाता*-अनमोल विश्वकर्मा जिलाछिंदवाड़ा
9685236555
*थाना प्रभारी श्री द्विवेदी व सहायता ग्रुप चौरई में बनाई व्यवस्था*
*चौरई*- आज चौरई थाना प्रभारी श्री मुकेश द्विवेदी जी व सहायता ग्रुप के सदस्यों द्वारा कुंडा में लॉक डाउन व धारा 144 के चलते पूरे नगर में भ्रमण किया गया व लोगो को अनावश्यक घर से न निकलने के लिए कहा गया वही श्री द्विवेदी जी व सहायता ग्रुप के सदस्यों द्वारा पेट्रोल पंप व किराना दुकान, डेली नीड्स की दुकानों पर लोगो को 1 मीटर की दूरी बनाकर अपनी आवश्यक सामग्री को शांति पूर्वक सही ढंग से एक - एक करके लेने को कहा गया व लोगो के एक दूसरे से बचकर संक्रमण से सुरक्षित रखने व सुरक्षित रहने की बात लाऊड स्पीकर के माध्यम से पूरे ग्राम में भ्रमण करते हुए कहा गया
जिसमें चौरई थाना प्रभारी श्रीमान मुकेश द्विवेदी जी व सहायता ग्रुप से आशीष शुक्ला (बब्बू महाराज), उमेश दुबे , मुकेश गुज़र, ललित साहू, पत्रकार अनमोल विश्वकर्मा , पंकज चौरिया , उपस्थित रहे व लोगो से नियमो का उल्लंघन न करने की अपील की
*संवाददाता*-अनमोल विश्वकर्मा जिलाछिंदवाड़ा
9685236555
COMMENTS