टिहरी गढ़वाल (सू.वि.) आज शुक्रवार को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला सलाहकार समिति की त्रैमासिक बैठक जिला सभागार में आहूत की गई।
बैठक मे बैंकों एवं रेखीय विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति समीक्षा की गई,जिसमें एसबीआई ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने बताया कि 2024–25 में लक्ष्य से आगे 35 प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 1011 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है जो अब बैंक ऋण की मदद और स्वयं के माध्यम से स्वरोजगार प्रारंभ कर चुके है।
जिलाधिकारी द्वारा डिजिटल साक्षरता कैंप को नई नई जगह लगाने और अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देश दिए गए।
उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि लोगों को प्रेरित कर समूह की गतिविधियों को और विकसित करे।
पर्यटन अधिकारी को आदेश दिए कि कोई भी रिजॉर्ट या होटल बिना वाहन पार्किंग के न हो यह भूतल पर सुनिश्चित किया जाए और नया निर्माण पहाड़ी शैली में ही निर्मित हो।
जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को निर्देश दिए कि जनपद मे अधिक से अधिक लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के अंतर्गत ऋण वितरण किया जाए ताकि लोगों को रोजगार मिल सके।
साथ ही सभी बैंकों को वर्ष 2025-26 हेतु ऋण जमा अनुपात मे वृद्धि करने एवं चार धाम यात्रा के दृष्टिगत जनपद मे लगाए गए सभी ए.टी.एम. को सुचारु रूप से चालू रखने हेतु निर्देशित किया गया।
महाप्रबंधक उद्योग विभाग को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना तथा प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत ऐसे लाभार्थी जिनके द्वारा उक्त योजना से लाभान्वित होने के पश्चात अच्छा कार्य किया जा रहा है चिन्हित कर पुरस्कार वितरित करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में सीडीओ डॉ अभिषेक त्रिपाठी,पीडी पुष्पेन्द्र चौहान,आरबीई से भारत राज,एलडीएम मनीष मिश्रा, कृषि अधिकारी,पशुचिकित्सा अधिकारी,उद्यान अधिकारी सहित अन्य अधिकारी और बैंक से जुड़े लोग उपस्थित रहे।
जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत लगभग 09 सौ सुरक्षाकर्मी चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं में तैनात।
टिहरी गढ़वाल।।(सू०वि०)चारधाम यात्रा 2025 को लेकर सरकार द्वारा की गई संकल्पना के तहत यात्रा का पहला सप्ताह सुरक्षित एवं व्यवस्थित रूप से सफल रहा। ऋषिकेश के ट्रांजिट कैंप में यात्रियों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया यात्रियों के सहायता कैंप और प्रशासन की पुलिस व्यवस्था सफलतापूर्वक संचालित हो रही है।
जिला प्रशासन की सर्तकता से जनपद टिहरी क्षेत्रान्तर्गत चारधाम यात्रा के मुख्य पड़ाव ढालवाला, मुनिकीरेती, ब्रह्मपुरी, कीर्तिनगर और भद्रकाली चौक में सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था से चारधाम पर जाने वाले यात्रियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से नही जुझना पड़ रहा है।
जनपद टिहरी गढ़वाल के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि जनपद क्षेत्रान्तर्गत यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो रही है।
चारधाम बद्रीनाथ,केदारनाथ,गंगोत्री और यमुनोत्री यात्रा में यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा हेतु पुलिस मुख्यालय द्वारा पहली बार जनपदों को अर्द्धसैनिक बल दिया गया है एवं इसी के तहत जनपद को भी दो प्लाटून आईटीबीपी की उपलब्ध कराई गई है।
चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वार मुनीकीरेती,भद्रकाली, तपोवन, ब्रहम्मपुरी और कीर्तिनगर क्षेत्रों में पुलिस,परिवहन के साथ ही आईटीबीपी के जवान सक्रिय होकर यात्री वाहनों की सघन चेकिंग कर रहे हैं,ताकि कड़ी सुरक्षा के बीच कोई भी असामाजिक तत्व धामों तक न पहुंच पाये तथा किसी भी तरह की संदिग्धता की स्थिति में नियमानुसार आगे की सख्त कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने बताया कि जनपद टिहरी में चारधाम यात्रा मार्गों पर सात सौ पुलिस कर्मी, दो प्लाटून अद्धसैनिक बल, होमगार्ड्स सहित लगभग नौ सौ सुरक्षाकर्मी यात्रा व्यवस्थाओं में तैनात किये गये हैं।
विगत वर्षों का अनुभव है कि चारधाम यात्रा के दौरान वीकेंड में काफी संख्या में यात्री मुनीकीरेती और तपोवन क्षेत्र में राफ्केटिंग लिए पहुंचते हैं,जिससे वाहनों का दवाब बढ़ जाता है।
इसी के मध्येनजर इस बार मुनीकीरेती और तपोवन क्षेत्र में वन-वे व्यवस्था लागू की गई, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आये, आगे भी यह व्यवस्था जारी रहेगी।
संभागीय परिवहन अधिकारी / नोडल चारधाम यात्रा श्री संदीप सैनी लगातार यात्रा व यात्रियों पर नजर लगाए है।
उनका कहा कि चार धाम यात्रा को सुगम सुखद बनाने हेतु हर संभव कोशिश की जायेगी।
उन्होंने सभी चेक पोस्ट प्रभारियों को निर्देश दिए कि यात्रा चेक पोस्ट पर किसी भी प्रकार की भीड़ व वाहनों का जाम न लगने दें ।
उन्होंने बताया कि यदि कोई वाहन किसी भी चेक पोस्ट पर चेक हो जाती है तो अन्य चेक पोस्ट पर उसे बिल्कुल ना रोका जाय।
उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा के पहले सप्ताह में चेक पोस्ट से कई ग्रीन कार्ड वाली गाड़ियां जिनका ग्रीन कार्ड रुड़की,देहरादून और ऋषिकेश से बनकर आया है उनको चारधाम यात्रा के लिए रवाना किया गया है।
प्रगति मीडिया टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।
COMMENTS