पंजाब के कैबिनेट मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक ने मार्केट कमेटी नरोट जैमल सिंह के चेयरमैन ठाकुर मनोहर सिंह के ताजपोशी समारोह में भाग लिया और उन्हें बधाई दी।
---नवनियुक्त चेयरमैन ठाकुर मनोहर सिंह ने आम आदमी पार्टी हाईकमान का आभार जताते हुए कहा कि क्षेत्र की बेहतरी के लिए काम किया जाएगा।
पठानकोट, 01 मई (दीपक महाजन) आज भोआ विधानसभा क्षेत्र के लिए बहुत ही खुशी की बात है कि मैं आज ठाकुर मनोहर सिंह को बधाई देता हूं, जिनको आम आदमी पार्टी द्वारा मार्केट कमेटी नरोट जैमल सिंह का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। यह खुलासा पंजाब के कैबिनेट मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक ने आज नरोट जैमल सिंह में मार्केट कमेटी नरोट जैमल सिंह के नवनियुक्त चेयरमैन श्री मनोहर ठाकुर के ताजपोशी समारोह के दौरान किया। इस अवसर पर अन्यों के अलावा सर्वश्री विकास सैनी, चेयरमैन मार्केट कमेटी पठानकोट, नरेश सैनी, जिला अध्यक्ष बी.सी. विंग, साहिब सिंह साबा, ठाकुर भूपिंदर सिंह मुन्ना, पवन कुमार फौजी ब्लॉक अध्यक्ष, सूबेदार कुलवंत सिंह ब्लॉक अध्यक्ष सहित अन्य पार्टी नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि लंबे समय से पार्टी की सेवा में रहे और आम आदमी पार्टी के लिए काफी कुछ करने वाले ठाकुर मनोहर सिंह के कार्यों को देखते हुए आम आदमी पार्टी हाईकमान ने उन्हें मार्केट कमेटी नरोट जैमल सिंह का चेयरमैन नियुक्त किया है। इस अवसर पर वह समस्त पार्टी परिवार को हार्दिक बधाई देते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मार्केट कमेटी के नवनियुक्त चेयरमैन नरोत्तम जैमल सिंह क्षेत्र की बेहतरी के लिए और भी अधिक मेहनत करेंगे।इस अवसर पर मार्केट कमेटी नरोट जैमल सिंह के चेयरमैन मनोहर ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे वह पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाएंगे। उन्होंने आम आदमी पार्टी हाईकमान का बहुत-बहुत धन्यवाद किया।
COMMENTS