टिहरी गढ़वाल।।(सू.वि.)जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गई।
जिलाधिकारी ने वर्ष 2024-25 में सड़क दुर्घटना एवं उसके कारणों इस अवधि में परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न वादों में किये गये चालान एवं सड़क सुरक्षा को लेकर पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशों का अनुपालन एवं वर्तमान इंतजाम आदि की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को आगामी चारधाम यात्रा के मध्येनजर सड़क सुरक्षा को लेकर शेष छूटे कार्यों को तत्काल पूर्ण करने को कहा।
जिलाधिकारी ने बीआरओ के अधिकारी को हिण्डोलाखाल (बगड़धार) में सड़क निर्माण का मलवा हटवाकर सड़क को साफ करवाने,अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को जाख में तत्काल क्रेश बेरियर लगवाने,एआरटीओ को ओवर स्पीड में अधिक से अधिक चालान करने तथा अधिशासी अभियन्ता लोनिवि नरेन्द्रनगर को गुजराड़ा मार्ग पर दुर्घटना स्थल पर सुरक्षा दीवार लगाने के साथ ही सड़क सुरक्षा को लेकर ग्रामीण मार्गों पर पैचवर्क कार्याें एवं अतिरिक्त डिवाइडर का इस्टीमेट बनाकर उपलब्ध कराने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन प्रतिष्ठानों द्वारा रोड़़ पर पानी डाला जा रहा है उनको नोटिस देकर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
अधिकारियों को मिसलेनियस में बजट की मांग और ग्रामीण सड़कों पर पैचवर्क कार्य हेतु प्रपोजल देने को कहा।
चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने बताया कि सड़क सुरक्षा हेतु एनएच-58 पर सिंगटाली-कोडि़याला मोटर मार्ग पर पैचवर्क का कार्य कल तक पूरा हो जायेगा बाकी पूरा हो चुका है। पौखाल-मलेथा में अवशेष क्रेश बेरियर एक सप्ताह में लगने शुरू हो जायेंगे।
ऋषिकेश-धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग -34 पर नरेन्द्रनगर के पास क्षतिग्रस्त दीवार का निर्माण शुरू कर दिया गया है।
नीरगड्डू मोटर मार्ग पर साइनेज,क्रेश बेरियर लगाने हेतु संयुक्त निरीक्षण कर इस्टीमेट बना लिया गया है। नरेन्द्रनगर-रानीपोखरी मोटर मार्ग पर चोरी हुए क्रेश बेरियर में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।
अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि को सभी सड़़कों का निरीक्षण करने को कहा गया।
बैठक में सीडीओ डॉ.अभिषेक त्रिपाठी,एएसपी जे.आर. जोशी,एस ई लोनिवि मनोज बिष्ट,प्रभारी एआरटीओ राजेन्द्र,एसडीएम संदीप कुमार, जिला क्षय रोग अधिकारी जितेन्द्र भण्डारी सहित बीआरओ, लोनिवि, एनएच के अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
टिहरी गढ़वाल।। जनपद टिहरी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र धनोल्टी के अन्तर्गत कद्दूखाल में वाहन पार्किंग को लेकर क्षेत्रीय लोगों की मांग पर शासन द्वारा स्वीकृति दे दी गई है।
वाहन पार्किंग हेतु धनराशि रू. 08 करोड़ 34 लाख 89 हजार की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसमें से 03 करोड़ 33 लाख 95 हजार की धनराशि की पहली किश्त जारी हो चुकी है।
कदूखाल में पार्किंग निर्माण से श्रद्धालुओं,पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा। वाहन पार्किंग में लगभग सौ से अधिक वाहन खड़े किये जा सकेंगे।
शासन द्वारा प्रदान की गई स्वीकृति पर क्षेत्रीय लोगों ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं विधायक धनोल्टी श्री प्रीतम सिंह पंवार का धन्यवाद ज्ञापित किया।
टिहरी गढ़वाल।। शनिवार को जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक आहूत की गई,जिसमें प्रशासन एवं प्रेस के संबंधों को अधिक सशक्त बनाने,शासन-प्रशासन की उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से प्रचारित-प्रसारित करने एवं पत्रकार उत्पीड़न/ समस्याओं के निराकरण पर चर्चा की गई।
जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में पत्रकार उत्पीड़न से संबंधित कोई भी प्रकरण संज्ञान में नहीं लाया गया।
जिलाधिकारी द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों एवं नीतियों के बेहत्तर प्रचार-प्रसार को लेकर पत्रकारों एवं अधिकारियों के साथ मासिक बैठक आयोजित करवाने के निर्देश दिये गये।
पत्रकार सदस्यों द्वारा जनपद में निर्माणाधीन बड़े विकास योजनाओं का प्रेस का भ्रमण/स्थलीय निरीक्षण करवाने, प्रेस लिखे वाहनों पर आवश्यक कार्यवाही करने, विभिन्न अवसरों पर प्रेस हेतु अलग से बैठने एवं बाइट की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करवाने, विभिन्न विभागों द्वारा प्रकाशित विज्ञापनों के बीजक रेटकार्ड के आधार पर भुगतान करने आदि मांगे रखी गई।
जिलाधिकारी ने एएसपी को वाहनों से प्रेस स्टीकर हटाने तथा जिला सूचना अधिकारी को सदस्यों द्वारा उठाये गये मुद्दों पर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।
इससे पूर्व जिला सूचना अधिकारी द्रवनीता शर्मा द्वारा अध्यक्ष एवं समिति के सदस्यों का स्वागत करते हुए बैठक के एजेण्डा बिन्दुओं से अवगत कराया गया तथा अन्त में सभी का आभार व्यक्त किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ.अभिषेक त्रिपाठी,समिति के सदस्य एएसपी जे.आर.जोशी, संवाददाता नवोदय टाइम्स मुकेश रतूड़ी,संपादक गढ़ गौरव दर्शन विजयपाल राणा,समपादक द मिततल एक्सप्रेस अंकित मित्तल,सूचना कार्यालय एडीआईओ भजनी भंडारी,कनिष्ठ सहायक धीरेश सकलानी उपस्थित रहे।
प्रगति मीडिया टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।
COMMENTS