स्योहारा जिला बिजनौर से प्रगति मीडिया न्यूज रिपोर्टर मोहम्मद कासिम कि रिपोर्ट.
यूनिटी प्रेस क्लब स्योहारा का गठन, जफर इकबाल एडवोकेट को निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर हार्दीक बधाई.
स्योहारा।पत्रकारों के हितों और सामाजिक सरोकारों को मजबूती देने के उद्देश्य से यूनिटी प्रेस क्लब का गठन किया गया है। इस नवगठित संगठन में सर्वसम्मति से जफर इकबाल एडवोकेट को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उक्त गठन में क्षेत्र के कई वरिष्ठ पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और बुद्धिजीवी उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि यूनिटी प्रेस क्लब निष्पक्ष पत्रकारिता को प्रोत्साहित करेगा और पत्रकारों की आवाज़ को मजबूती से उठाएगा।नवनियुक्त अध्यक्ष जफर इकबाल एडवोकेट ने सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि क्लब का उद्देश्य न केवल पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा करना है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए भी कार्य करना है।ज़फ़र इक़बाल एडवोकेट के अध्यक्ष चुने जाने पर सभी उपस्थित लोगों ने हार्दिक बधाई दीं।इस मौके पर प्रगति मीडिया रिपोर्टर मौ कासिम भी मौजूद रहे
COMMENTS