शाहजहांपुर । 8 मार्च,2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर जनपद न्यायालय परिसर में शाहजहांपुर जेल में बंदियों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की एक प्रदर्शनी आम जनता के लिए लगाई जा रही है
प्रदर्शनी में मुख्य रूप से बंदियों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के बैग, पेंटिंग्स, भगवान जी की पोशाक ,आसन, बच्चों के रेडीमेड कपड़े ,महिलाओं के कपड़े ,नमकीन तथा अन्य खाद्य वस्तुएं एवं विभिन्न साइज के खाली गमले एवं पौधे सहित गमले प्रदर्शित किए गए।
गायत्व्य है कि शाहजहांपुर जेल में बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और उन्हें अपराध की दुनिया से तौवा कर समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए कौशल आधारित विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम कराकर उन्हें दैनिक उपयोग में आने वाली विभिन्न प्रकार की वस्तुएं उत्पादित करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाता है और वह भी प्रशिक्षण इस प्रकार का दिया जाता है जिसमें कि कार्य शुरू करने के लिए अधिक धन की आवश्यकता नहीं होती ।इस प्रकार के कार्यों में गमला बनाने का कार्य, नर्सरी तैयार करने का कार्य ,टेलरिंग का कार्य, इलेक्ट्रिशियन का कार्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम की मरम्मत का कार्य ,जरी जरदोजी का कार्य एवं अन्य कुटीर उद्योग से संबंधित विभिन्न प्रकार के सामानों को तैयार करने का कार्य सिखाया जाता है।
माननीय न्यायिक अधिकारियों के अलावा जनपद न्यायालय के अन्य अधिकारियों कर्मचारी अधिवक्ता गणों एवं न्यायालय परिसर में आए हुए जनपद की आम जनता प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकते हैं और अपनी पसंदीदा जरूरत की चीजों का क्रय भी कर सकते हैं।
जनपद के सभी निवासियों, अधिवक्तागण तथा अधिकारियों व कर्मचारियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर प्रदर्शनी को सफल बनाएं। इससे जेल में बंद महिला व पुरुष बंदियों का मनोबल बढ़ेगा तथा उन्हें अधिक हुनरमंद बनाकर उनके पुनर्वास में मदद मिलेगी जिससे समाज में अपराध की घटनाओं में कमी आएगी।
COMMENTS