टिहरी गढ़वाल।।अपर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय ने अपने कार्यालय कक्ष में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस) की जिला स्तरीय समिति की बैठक ली।
बैठक में समाज कल्याण,स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग द्वारा नशा मुक्ति कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में एडीएम ने कहा कि समाज को नशा मुक्त कराने के लिए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए।
उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी व गरीब परिवारों की लगातर मॉनिटरिंग की जाय ताकि इनको नशे की बढ़ती प्रवृत्ति से दूर रखा जा सके।
उन्होंने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये कि समाज में महिलाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने को कहा ताकि वे स्वास्थ्य,समाजिक,पर्यावरणीय और आर्थिक नुकसान से वर्तमान और भविष्य की पीढियों की सुरक्षा कर सके।
एडीएम ने अधिकारियों को नशे के विनाशकारी प्रभावों पर फोकस करते हुए वीडियो संदेश के माध्यम से प्रचार करने के निर्देश दिये साथ ही स्वस्थ विकल्पों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी गयी कि टिहरी कारागार के नशे के आदि तीन बंदियों की मनोचिकित्सक द्वारा काउंसलिंग की गयी जो कि अब नशे की लत से बाहर हैं।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि माह जनवरी से समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में तीन हजार से अधिक लोगों को नशा मुक्ति सम्बन्धी जागरूक किया गया।
बैठक में पुलिस विभाग द्वारा बताया गया कि समय समय पर पुलिस के संवेदनशील क्षेत्रों में छापामारी कार्य व जन जागरूकता अभियान चलाया जाता है।पिछले एक वर्ष में नशे में वाहन चलाने पर लगभग पांच हजार लोगों के चालान किये गये।
बैठक में एसीएमओ एलडी सेमवाल, आबकारी अधिकारी लक्ष्मण सिंह, समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठा भाकुनी, भूमि संरक्षण अधिकारी पवन काला सहित पुलिस, स्वास्थ्य विभाग व सम्बन्धित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
जनपद क्षेत्रांतर्गत टेलीकॉम सेवाओं को 31 मार्च तक दुरूस्त करें सभी कम्पनियां - एडीएम टिहरी।
टिहरी।।अपर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनपद क्षेत्रांतर्गत विभिन्न कम्पनियों द्वारा दी जाने वाली टेलीकॉम सेवाओं के सम्बन्ध में बैठक ली।
एडीएम ने बीएसएनएल, जीओ, एयरटेल एवं वोडाफोन के अधिकारियों को आगामी चारधाम यात्रा सीजन के दृष्टिगत 31 मार्च तक अपने नेटवर्क सम्बन्धी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में कमजोर नेटवर्क सम्बन्धी शिकायतें आ रही हैं, वहां पर कंपनियां स्वयं संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करें तथा अन्य क्षेत्रों में नेटवर्क को लेकर लगातार टेस्टिंग की जाय।
नए नेटवर्क टावर लगाने के लिए ऐसे स्थान चिन्हित करें, जिससे अधिक से अधिक एरिया कवर हो सके।
प्रगति मीडिया टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS