थाना छाम का क्षेत्राधिकारी चम्बा महेश चंद्र लखेड़ा ने किया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण।
कण्डीसौड़।।क्षेत्राधिकारी चम्बा महेश चंद्र लखेड़ा द्वारा सलामी ली गयी व सलामी गार्द का निरीक्षण किया गया जो कि सन्तोष जनक पाया गया।
क्षेत्राधिकारी द्वारा सलामी गार्द को पारितोषिक का नक्शा भरकर प्रेषित करने हेतु आदेशित किया गया ।
सीओ चम्बा द्वारा निरीक्षण के दौरान थाना छाम के आर्म्स-अम्यूनेशन,दंगा निरोधक उपकरणों तथा आपदा प्रबन्धन के उपकरणों का निरीक्षण कर कर्मचारियों से शस्त्रों की हैन्डलिंग करवायी गयी।
सीओ चम्बा द्वारा थाना परिसर मालगृह,आगन्तुक कक्ष,थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय एवं थाना व कण्डीसौड़़ बाजार में लगे कैमरों एवं महिला एवं शिशु सहायता पटल एवं भोजनालय की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया।
सीओ चम्बा द्वारा थाना परिसर पर रखे माल मुकदमाती वाहन,वाहन एम0वी0 एक्ट से सम्बन्धित वाहन का भी निरीक्षण करते हुए मुकदमों की वर्तमान स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए जल्द मालों का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
सीओ द्वारा थाना हाजा के रजिस्टरों,अपराध रजिस्टर,मालखाना रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, अहकमात न्यायालय रजिस्टर, कैश बुक थाना विविध निधि, सत्यापन रजिस्टर, शस्त्र रजिस्टर, सेवा का अधिकार रजिस्टर एवं सी0एम0 पोर्टल, साईबर पोर्टल, CEIR पोर्टल, अपणी सरकार,
सी0सी0टी0एन0एस0 शिकायत एवं सत्यापन का भौतिक निरीक्षण किया गया जो उच्च कोटि का पाया गया जिस पर सी0सी0टी0एन0एस0 एवं पोर्टल में नियुक्त म0हे0कानि0-03 ना0पु0 अमृता के पारितोषिक नक्शा भरकर प्रेषित करने हेतु आदेशित किया ।क्षेत्राधिकारी द्वारा थाना हाजा पर उपस्थित समस्त विवेचकों का आदेश-कक्ष लेकर लम्बित विवेचनाओं/अभियोगों के गुण-दोष के आधार पर त्वरित निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिये गये।
सीओ द्वारा निरीक्षणोपरान्त थाना हाजा पर उपस्थित समस्त अधि०/कर्म०गण का सम्मेलन लेकर सभी से पारिवारिक एवं कार्यक्षेत्र में आने वाली व्यवहारिक समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई।
इस मौके पर थानाध्यक्ष सुखपाल मान,उपनिरीक्षक टीकम सिंह चौहान,अपर उपनिरीक्षक जुगल किशोर भट्ट एवं थाना छाम के अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।
प्रगति मीडिया टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।
COMMENTS