सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर
(फोटो कैप्शन 1👇)
(**ऊपर दी गई फोटो मे सभी मेंबर्स व पुलिस प्रसाशन**)
तलबाड़ा :- (जतिन कुमार )--रिफ्लेक्टर लगाने की मुहिम को शुरू करते एस एच ओ हरप्रेम सिंह अपनी टीम एवं ट्रस्ट के मेंबर्स के साथ सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉक्टर एसपी सिंह ओबरॉय के मार्गदर्शन में धुंध एवं रात के अंधेरे में चलते वाहनों की दुर्घटना का अंदेशा समाप्त करने हेतु आज तलवाड़ा और इसके साथ लगते इलाकों में एस एच ओ तलवाड़ा हरप्रेम सिंह ने अपनी टीम के साथ वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने की मुहिम को शुरू किया |
(फोटो कैप्शन 2👇)
उन्होंने इस नेक काम के लिए प्रशासन का सहयोग करने के लिए डॉक्टर ओबेरॉय और उनके ट्रस्ट का धन्यवाद किया | इस मौके ट्रस्ट के जिला होशियारपुर इकाई के मैंबर प्रोफेसर अजय सहगल ने बताया की वाहनों पर यह रिफ्लेक्टर निशुल्क लगाए जा रहे हैं | इस मौके एकसीएन अरविंदर पाल सिंह उबी, डॉ आई के शर्मा, अमरपाल सिंह जोहर, लविन्दर सिंह रिंपी, हरप्रीत सिंह एवं पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे |
आप अपनी खबर हमें हमारे व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है
किसी भी तरह के विज्ञापन के लिए भी आप सम्पर्क कर सकते है
सम्पर्क सूत्र:-9816997313,8360921958
प्रगति मिडिया,
जतिन कुमार
ऑल इंडिया क्राइम रिपोर्ट
COMMENTS