आज शाहजहांपुर जेल में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारी के द्वारा गरीब एवं बुजुर्ग बंदियों को कंबल भेंट किए गए। इस अवसर पर जेल अधीक्षक मिजाजी लाल के द्वारा व्यापार मंडल के पदाधिकारी का आभार प्रकट किया और कहा कि कड़ाके की ठंड में गरीब एवं बुजुर्ग बंदियों को मदद का हाथ बढ़ाकर व्यापार मंडल ने बहुत पुनीत कार्य किया है। कुल 100 बंदियों को कम्बल भेंट किए गए। सभी बंदियों ने कंबल पाकर खुशी का इजहार किया और सभी पदाधिकारी गणों का करतल ध्वनि से स्वागत किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल शाहजहांपुर के संरक्षक श्री चंद्रवीर गंगू ,जिला अध्यक्ष श्री सौमित्र गुप्ता, महानगर अध्यक्ष मोहम्मद सलाउद्दीन
,जिला वरिष्ठ महामंत्री सुशील कुमार गुप्ता,महानगर वरिष्ठ महामंत्री अनूप गुप्ता,जिला कोषाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, ज़िला उपाध्यक्ष सैयद अनवर मियां,महानगर महामंत्री अजय गुप्ता, महानगर उपाध्यक्ष मोहनीस खान, उपस्थित रहे। इस अवसर पर जेल अधीक्षक मिजाज़ीलाल, जेलर कृष्ण मुरारी गुप्ता, उप जेलर श्री अनिल विश्वकर्मा, डिप्टी जेलर श्री के के पांडे एवं डिप्टी जेलर श्री सुरेंद्र गौतम उपस्थित रहे।
COMMENTS