जसवां परागपुर में युवा कांग्रेस के नियुक्त कार्यकारिणी ने की बैठक
संसारपुर टैरेस (कांगड़ा):-जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस में नियुक्त कार्यकारणी ने प्रेस वार्ता की गई जिसमें चुनी गई कार्यकारिणी में परागपुर से जिला कांगड़ा युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष शुभम नांगला जसवां परागपुर के युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास दत्त उपाध्यक्ष साहिल ठाकुर और जसवां के क्षेत्रीय अध्यक्ष पुष्पेंद्र ठाकुर की मौजूदगी में हुई।
विज्ञापन :👇
विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें निचे दिए गए नंबर पर
--------------------------===---------------------------------
उपाध्यक्ष शुभम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा जो जिम्मदारी दी गई है उसे पूरी निष्ठा से निभाया जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार और हाई कमान का धन्यवाद किया। युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास दत्त ने भी प्रदेश सरकार और ठाकुर सुरेंद्र सिंह मनकोटिया व विधानसभा के युवाओं का भी धन्यवाद किया। विकास दत् ने यह भी कहा कि किसी पत्रकार द्वारा अखबार में गलत शापा गया है कि नेता द्वारा किसी एक युवा की के पक्ष में वोट मांगा ऐसा कुछ भी नहीं है हमारे नेता सुरेंद्र मनकोटिया द्वारा सभी के लिए बराबर भागीदारी सुनिश्चित की गई थी। उन्होंने यह भी कहा कि बिना पुष्टि के यह खबर लगाई गई है।जिसमे एक पक्ष की बात की जा रही है। इसकी जाँच जरूर की जाएगी जिसकी रिपोर्ट हाई कमान को भेज दी गई है ख़बर झूठी पाने पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। वही इस दौरान सभी कांग्रेस युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
प्रगति मिडिया हिमाचल
9816907313,8360921958
आप किसी भी तरह की खबर व विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क कर सकते है।
COMMENTS