जसवां के छोटे से गाँव की बेटी को भारत सरकार के प्रवर्तन निदेशालय मे विशेष लोक अभियोजक के रूप मे हुई नियुक्ति
जसवां प्रागपुर :- जखूणी गाँव की बेटी को चंडीगढ़ के लिए भारत सरकार के प्रवर्तन निदेशालय में विशेष लोक अभियोजक के रूप में चुना गया है। मोनिका ठाकुर मूल रूप से गांव जाखूनी, कस्बा कोटला, तहसील जसवां प्रागपुर से हैं। बेटी का नाम एडवोकेट मोनिका ठाकुर पुत्री श्री गुरपाल सिंह ठाकुर, प्रशासनिक कार्यालय (सेवानिवृत्त), अभियोजन विभाग, हरियाणा केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना मे नाम शामिल इस खबर को सुनते ही पुरे गाँव मे खुशी की लहर दौड़ गई जिससे परिवार बहुत ख़ुश नजर आया.
विज्ञापन :👇
कंहा से शुरू किया पढ़ाई का सफर -
मोनिका ठाकुर का बचपन मे ही पढ़ाई मे रूचि होना उसके लिए आज एक सोने पर सुहागे का काम कर गई बचपन मे मोनिका सभी बच्चों जैसी ही दिखती और खेलती थी लेकिन उसका मन ज्यादातर किताबों मे रहता था उन्होंने जीएसएसएस, कस्बा कोटला से +2 की पढ़ाई की। उसके बाद चंडीगढ़ से स्नातक और पंजाब विश्वविद्यालय से एलएलबी की। वह 2009 से पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस कर रही हैं। मोनिका ठाकुर का प्रकति से बेहद लगाव है और स्कूल मे खेलकूद मे भी काफ़ी रूचि रखती रहीं है. अब उनका कहना है की परिवार के पूर्ण सहयोग से व माता पिता के आशीर्वाद से इस मुकाम तक पहुंची तो आगे भी भविष्य मे और बेहतर करने की लगातार कोशिश करती रहूंगी.
प्रगति मिडिया हिमाचल
संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट...
COMMENTS