आज भाई बहन के रिश्ते का पवित्र त्यौहार भैया दूज है। आज रविवार का दिन होने के कारण छुट्टी का दिन है तथापि भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के कारण मुलाकात बंद नहीं रखी गई है। जिन बहनों के भाई जेल में बंद है उन बहनों को भाइयों से मिलने की व्यवस्था की गई है।
सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर से अतिरिक्त पुलिसबल प्राप्त किया गया है साथ ही साथ कारागार के सुरक्षा कर्मियों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है जिसमें पुरुष एवं महिला सुरक्षा कर्मी शामिल है प्रातः 7:00 बजे से ही मुलाकात प्रारंभ कर दी गई है और जैसे-जैसे बहनें कारागार के मुख्य द्वार पर उपस्थित होती जा रही हैं वैसे ही वैसे उनकी मुलाकात बिना इंतजार कराए कराई जा रही है ताकि दूर दराज से आने वाली बहनें जेल पर ज्यादा देर तक उन्हें रुकना ना पड़े और वह जल्दी से जल्दी मुलाकात करके अपने घर समय से वापस जा सकें तथा कारागार पर भी अत्यधिक भीड़ न इकट्ठी हो पाए ।और कम संख्या में बहनों को उनके भाइयों से मिलवाने के लिए इसलिए भी व्यवस्था की गई है ताकि वह अंदर भी अपने भाइयों से सहूलियत के साथ मिल सके और कोई व्यवधान न उत्पन्न हो सभी बहनों के लिए कारागार के अंदर अलग-अलग डेस्क बनाई गई हैं जिससे कि उन्हें अनावश्यक इंतजार ना करना पड़े और उनकी सुविधा अनुसार मुलाकात हो सके पेयजल आदि की भी व्यवस्था की गई है।समय 4.30 बजे तक 1050 बहनें व उनके साथ 245 बच्चे जेल में बंद अपने भाइयों से मुलाकात कर चुकी हैं।
COMMENTS