छौऊ भोगर पंचायत की प्यास बुझाने के लिए तैयार नई पेयजल योजना का पेयजल भंडारण टैंक। |
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री आज ददाहू से करेंगे शुभारंभ 90 लाख से बनी योजना, आधा दर्जन गांव होंगे लाभांवित ददाहू (सिरमौर) रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की पिछड़ी पंचायत छौऊ भोगर के लोगों के लिए पीने के पानी की समस्या दूर हो गई है। ग्रामीणों के लिए तैयार की गई बारस्ट उठाऊ पेयजल योजना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अब ग्रामीणों को 70 हजार लीटर पेयजल की आपूर्ति प्रतिदिन की जा सकेगी।
इसकी सौगात उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 23 सितंबर को देने जा रहे हैं। ददाहू में ही इस योजना का उद्घाटन करके इसे ग्रामीणों को समर्पित किया जाएगा जिससे क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांंग भी पूरी होगी |
प्रगति मीडिया न्यूज़ रिपोर्टर कपिल ठाकुर सिरमौर
COMMENTS