कैनेडियन इंटरनेशनल स्कूल के समारोह में कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री लाल चंद कटारूचक्क ने की शिरकत
समारोह में देश विदेश की नामचीन हस्तियों ने शिरकत कर पठानकोट का मान बढ़ाया।
पठानकोट, 21 सितंबर (दीपक महाजन): आज समसेर बाग पठानकोट में कैनेडियन इंटरनेशनल स्कूल पठानकोट द्वारा TEDx कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें श्री लाल चंद कटारूचक कैबिनेट मंत्री पंजाब मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा देश-विदेश की महान हस्तियां श्री. सुब्रमण्यम स्वामी पूर्व सांसद, पत्रकार वी.के. सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व प्रमुख भारतीय सेना, डॉ. जीन जवारी परिवहन मंत्री फ्रांस, सीमान बंसल, भूपिंदर चोबे, डॉ. ध्रुव सरमा, परमिता सरमा, डॉ. सुरेस कालरा, सरजाद पुणेवाला, डाॅ. सपा डॉ. वैद, पूर्व डीजीपी डाॅ. हिमांशु अग्रवाल, राजदूत जे.एन. मिश्रा, पवन कुमार फौजी ब्लॉक अध्यक्ष, खुशबीर काटल, नरेस सैनी जिला अध्यक्ष बी.सी. विंग एवं अन्य हस्तियां एवं पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री लाल चंद कटारूचक कैबिनेट मंत्री पंजाब ने कहा कि आज एक बहुत ही ऐतिहासिक दिन है कि TEDx द्वारा जिला पठानकोट में कैनेडियन इंटरनेशनल स्कूल पठानकोट का एक समारोह आयोजित किया गया, जो पंजाब में पहला समारोह है और विदेश में यह समारोह है प्रसिद्ध हस्तियों द्वारा बनाया गया। उन्होंने इस समारोह में आये सभी शख्सियतों का शुक्रिया भी अदा किया. उन्होंने कहा कि आज देश काफी प्रगति कर रहा है. उन्होंने कहा कि आज हमें अपनी विरासत से जुड़े रहने के लिए समय की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमें पीढ़ी-दर-पीढ़ी मिलने वाली अपनी संस्कृति को भी जीवित रखना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर समारोह आयोजित करने के लिए कैनेडियन इंटरनेशनल स्कूल पठानकोट को भी बधाई दी।
COMMENTS