थौलधार विकास समिति बनने से प्रवासियों में जगी थौलधार ब्लाक में विकास की उम्मीद।
देहरादून।।(सुनील जुयाल की रिपोर्ट)थौलधार विकास समिति का प्रथम अधिवेशन पूर्व ब्लॉक प्रमुख थौलधार व भाजपा नेता जोत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में रविवार को मथरोंवाला स्थित श्रेष्ठ वेडिंग प्वाइंट में संपन्न हुआ।
सर्व सहमति से पहले विकासखंड की सभी पट्टीवार और फिर विकासखंड की कार्यकारणी चुनी गई।
समिति में विकासखंड स्तरीय कार्यकारणी में मनोहर नौटियाल को अध्यक्ष,राजेंद्र सिंह रांगड़़ और हिम्मत सिंह बिष्ट को महासचिव चुना गया।
समिति के अन्य सदस्य सोहनलाल खंडूड़ी, विजेंद्र कुमार,सीमा राणा,लाखी सिंह असवाल को उपाध्यक्ष, कुलदीप सिंह बिष्ट को कोषाध्यक्ष,बेल सिंह महर को लेखा परीक्षक,हुकुम सिंह नेगी को सांस्कृतिक सचिव चुना गया।
चुनाव अधिकारी के रूप में सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी (उत्तराखंड सरकार) मस्तूदास,सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य भुवनेश्वर प्रसाद डोभाल मौजूद रहे।
समिति के संरक्षक मंडल में कई वरिष्ठजनों को शामिल किया गया।
थौलधार विकासखंड की तीनों पट्टियों में भी पदाधिकारी चुने गए हैं।
चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के तत्पश्चात सभी सदस्यों ने समस्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी एवं थौलधार विकासखंड को विकास के ऊंचे शिखर पर पहुंचाने की आशा की है।
चुनाव अधिकारी मस्तु दास ने बताया कि ब्लॉक की चार पट्टियों नगुण,गुसाईं,उदयपुर,जुवा के 11 - 11 प्रतिनिधि पहले चुने गए।
उन्होंने बताया कि उसके बाद इन 44 लोगों ने सर्व सहमति से निर्विरोध अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,महासचिवों एवं कोषाध्यक्ष का निर्वाचन किया।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख थौलधार व भाजपा नेता जोत सिंह बिष्ट ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि देहरादून में ब्लॉक की विकास समिति का गठन संगठित होकर कार्य करना हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों के सुख- दुख में एक साथ खड़ा होना है समय समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, होली मिलन,दीपोत्सव आदि त्योहार आयोजित करने हैं एवं सभी परिवारों को इसमें शामिल होना है।
उन्होंने कहा ब्लॉक के आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं की समिति मदद करेगी। टिहरी जिले में स्थित थौलधार ब्लॉक के विकास और उत्थान के लिए कार्य करेगी।
थौलधार विकास समिति के गठन के आयोजन के अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने अपने विचार साझा किए।
इस मौके पर देहरादून में निवासरत थौलधार ब्लॉक के तीनों पट्टियों के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के अधिकारी व कर्मचारी एवं सेवारत व सेवानिवृत्त एवं समस्त पत्रकार बंधु व सभी प्रवासी गण व सभी व्यापारी व व्यवसायिक बंधु मौजूद रहे।
COMMENTS