टिहरी गढ़वाल।।थाना छाम के अंतर्गत ग्राम खमोली में लोहे के एंगल चोरी करते हुए पकड़े गए चोर।

SHARE:

थाना छाम के अन्तर्गत खमोली गांव के पास ग्रामवासियों ने चोरों को माल गाड़ी सहित धर दबोचा।

कंडीसौड़।।थाना छाम के क्षेत्रान्तर्गत कमान्द कोटि गाड से खमोली तक पिकअप गाड़ी लेकर चोरों की सड़क के आसपास मौजूद सामान चोरी कर भागने की योजना ग्रामीणों की सतर्कता से धरी की धरी रह गई। 

थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह मान ने बताया कि थाना छाम पुलिस को प्रातःपांच बजे फोन से सूचना मिली