टिहरी गढ़वाल।।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांगुड़ा नागराज मंदिर में पुजा अर्चना कार्यक्रम में किया प्रतिभाग।

SHARE:

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने थौलधार ब्लाक के कागुंडा़ नागराज मंदिर में पुजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद।

थौलधार।। सिद्धपीठ कांगुड़ा नागराजा भगवान् के नव निर्मित मंदिर में भगवान् नागराजा की पुनर्स्थापना अनुष्ठान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूजा अर्चना के साथ भगवान् नागराजा का आशीर्वाद लिया।

थौलधार विकास खण्ड की गुसाईं पट्टी के आराध्य देव भगवान् नागराजा की कांगुड़ा में ऐतिहासिक सिद्धपीठ स्थापित है। प्रसिद्ध नागराजा मंदिर का क्षेत्र के अट्ठारह गांवों की जनता द्वारा विगत पांच वर्षों से लगभग एक करोड़ से अधिक लागत का नया भव्य मन्दिर का निर्माण किया जा रहा था।