शाहजहांपुर जेल में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में महिला एवं पुरुष बंदियों के बीच विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जिसका समापन एवं पुरस्कार वितरण कारागार के आकस्मिक निरीक्षण पर पधारे जिला मजिस्ट्रेट महोदय श्री उमेश प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा के द्वारा किया गया।
जेल अधीक्षक मिजाजी लाल के द्वारा जनपदीय उच्चाधिकारियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
आकस्मिक रूप से कारागार के मासिक निरीक्षण पर पधारे जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कारागार में चल रहे खेलकूद प्रतियोगिताओं को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की गई। तथा अति व्यस्तता के होते हुए भी उनके द्वारा बंदियों के बीच तत्समय चल रही रस्सा कसी प्रतियोगिता को भी देखा।
दोनों उच्च अधिकारियों के द्वारा सर्वप्रथम महिला बैरक का निरीक्षण किया तथा सभी महिलाओं और उनके साथ रह रहे बच्चों से हाल-चाल पूछा तथा यह जानना चाहा कि सभी महिला बंदियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं है उनके नियमित मेडिकल चेकअप एवं दबायें नियमित रूप से मिल रही है तथा बच्चों के टीकाकरण का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है कि नहीं। सभी महिला बंदियों ने जेल में मिल रही सुविधाओं पर खुशी जाहिर की और कहा कि बच्चों को भी दूध फल बिस्कुट आदि नियमित रूप से मिल रहे हैं। जेल अधीक्षक साहब हमारा बहुत ध्यान रखते हैं इस पर जिला मजिस्ट्रेट महोदय द्वारा खुशी जाहिर की गई ।जिस समय जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक महोदय महिला बैंरक में पहुंचे उस समय बेसिक शिक्षा विभाग से तैनात शिक्षा अध्यापिका महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों को पढ़ा रहीं थीं। यह देखकर जिला मजिस्ट्रेट महोदय ने प्रसन्नता व्यक्ति की।
बैरक नंबर 3 व अन्य स्थानों का भ्रमण करने के बाद दोनों उच्च अधिकारी क्रीडा स्थल पर आए और रस्सा कशी प्रतियोगिता का आनंद लिया ।साथ ही साथ उनके द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार भेंट किये। जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के हाथों पुरस्कार प्राप्त कर बंदियों में खुशी की लहर दौड़ गई और आगे भी अधिक मेहनत कर विभिन्न खेलकूदों एवं अन्य कार्यक्रमों में बढ़-कर का हिस्सा लेने का संकल्प लिया।
जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जेल अधीक्षक मिजाजी लाल के बेहतर ढंग से जेल के संचालन एवं कार्यों की सराहना की।
बंदियों द्वारा भी जेल में मिल रही सुविधाओं एवं जेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के व्यवहार की प्रशंसा की। जेल में सर्वत्र फैली हरियाली ,सफाई व्यवस्था देखकर निरीक्षण करता अधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्ति की।
COMMENTS