30 अगस्त को थौलधार ब्लाक के कांगुडा़ नागराजा मंदिर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे शिरकत।
थौलधार।।विकासखंड थौलधार के प्रसिद्ध कांगुडा़ नागराज के नव निवृत्त मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 28 अगस्त से 30 अगस्त तक 3 दिवसीय अनुष्ठान का मंदिर समिति द्वारा किया जा रहा आयोजन।
विकासखंड थौलधार के पट्टी गुसाईं के अन्तर्गत प्रसिद्ध कांगुडा़ नागराज मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं नव निवृत्त मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर 30 अगस्त को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अनुष्ठान में करेंगे शिरकत।
विगत पिछले बर्ष भी मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी मुलायम सिंह रावत के विशेष अनुरोध पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कांगुडा़ नागराजा मंदिर में 11 जून को देव डोली भ्रमण के अवसर पर भगवान नागराजा के आशिर्वाद लेने पहुंचें जहां पर उन्होंने कांगुडा़ नागराजा मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी जिस पर संबंधित विभाग द्वारा एक करोड़ अठहत्तर लाख अठासी हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर संबंधित विभागों के साथ आज 23/08/2024 को कांगुड़ा नागराज मंदिर प्रांगण का तहसीलदार धनोल्टी मंजू राजपूत ने ब्यवस्था बनाने को लेकर किया स्थलीय निरीक्षण।
एसडीएम धनोल्टी मंजू राजपूत ने कांगुड़ा नागराज मंदिर प्रांगण में पहुंचकर प्रांगण का स्थलीय निरीक्षण किया।
एसडीएम धनोल्टी ने विभिन्न प्रकार के आयोजित कार्यक्रमों के लिए निम्न ब्यवस्थाओं जैसे-
- हैली पैड की व्यवस्था।
- नव निर्मित भगवान कांगुड़ा नागराज मंदिर की सजावट।
- पेयजल की आपूर्ति।
- मंच की व्यवस्था।
- सांस्कृतिक कार्यक्रम।
- पुलिस प्रशासन की तैयारी।
_भंडारे की सुचारू व्यवस्था।
- जनता जनार्दन के बैठने के स्थान की व्यवस्था आदि का निरीक्षण कर संबंधित विभागों को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।
एसडीएम धनोल्टी ने तहसीलदार धनोल्टी, तहसील कंडीसौड़ से संबंधित राजस्व विभाग,लोक निर्माण विभाग,समाज कल्याण विभाग,पर्यटन विभाग,जल संस्थान व जल निगम,पुलिस प्रशासन आदि संबंधित विभागों को अपने अपने स्तर से पूर्ण ब्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी मुलायम सिंह रावत ने कहा कि कांगुडा़ नागराजा मंदिर में हमारे प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हमारे विशेष अनुरोध पर मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में 30 अगस्त को शिरकत करेंगे।
उन्होंने कहा की पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा धनराशि उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री जी का समस्त क्षेत्रवासियों की और से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय अनुष्ठान कार्यक्रम के साथ ही 30 अगस्त को जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण एवं उनकी टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
मंदिर प्रांगण में उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम की सफलतापूर्वक तैयारी सुनिश्चित करने के लिए अपनी भूमिका और जिम्मेदारियों पर चर्चा की है।
इस दौरान मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी मुलायम रावत,उप जिलाधिकारी धनोल्टी मंजू राजपूत,तहसीलदार धनोल्टी राजेन्द्र प्रसाद ममगांई,कानूनगो तहसील कंडीसौड़ ओमप्रकाश नौटियाल,लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जे एस खाती,कनिष्ठ अभियंता आर एस पवांर,सहायक अभियंता,वर्क इंचार्ज सुंदर सिंह गौनियाल,राजस्व उप निरीक्षक मैडंखाल सुरेंद्र सिंह रावत,साहयक अभियंता जल निगम राजेन्द्र सिंह राणा,कनिष्ट अभियंता, जिला पर्यटन अधिकारी एवं साहयक पर्यटन अधिकारी टिहरी गढ़वाल,राजीव त्यागी खंड विकास अधिकारी थौलधार,एडीओ समाज कल्याण अधिकारी थौलधार,जुगल किशोर भट्ट एस आई थाना छाम,मंदिर निर्माण इंचार्ज राकेश भट्ट,प्रधान प्रतिनिधि इडियान राजेन्द्र कोहली,पूर्व प्रधान विनोद सिंह रावत,पूर्व प्रधान गोविन्द सिंह रावत,विनोद रावत,आदित्य रावत,प्रीतम सिंह रावत,आशीष गौनियाल,शूरवीर सिंह रावत,गौरव भट्ट,मोहित एवं संबंधित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।
COMMENTS