कण्डीसौड़।।ऋषिकेश-धरासू हाईवे ऑलवेदर रोड परियोजना के निर्माण के प्रारम्भ से अभी तक काश्तकारों के मुआवजा भुगतान व लंबित मामलों के निस्तारण के लिए एडीएम के० के० मिश्रा द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जा रहे शिविरों के क्रम में बुधवार को तहसील कण्डीसौड़ में शिविर आयोजित किया गया।
कण्डीसौड़़ तहसील में आयोजित शिविर में नकोट, स्यांसू,सुनारगांव,धरवालगांव,कण्डी,जसपुर,साणौं, कोशल,खाण्ड,बिड़कोट,रमोलगांव,कण्डारगांव, उनियालगांव,डोबन,गोजमीर,सरोट आदि गांवों के प्रभावित काश्तकारों की समस्याएं सुनी गई।
शिविर में चौदह शिकायतें दर्ज की गई अधिकांश शिकायतें बीआरओ व संबन्धित विभागों द्वारा विभिन्न मौकों पर काश्तकारों को दिए गए आश्वासनों के पूरे नहीं करने से उत्पन्न हुई समस्याओं से संबन्धित थी।
काश्तकारों ने आरोप लगाया कि सड़क कटिंग कराने के लिए बीआरओ व संबन्धित विभागों द्वारा जो मौके पर वायदे किए गए वह सड़क कटिंग हो जाने के बाद नहीं निभाए गए।जिससे काश्तकारों को दर दर की ठोकर खाने को मजबूर होना पड़ रहा है।
नकोट के अनुसूचित जाति के बुजुर्ग सबलू पुत्र गुगरू का मूल पट्टा खो गया था उसकी भूमि पर सड़क बन गई किन्तु उसका भुगतान नहीं हुआ है जबकि अन्य राजस्व अभिलेख उसके पास मौजूद हैं।
कण्डीसौड़ में कई काश्तकारों की भुमि अर्जित की गई किन्तु यह कह कर भुगतान नहीं किया गया कि उनकी भूमि भवन की आवश्यकता नहीं है।
काश्तकारों द्वारा जब उनकी भूमि अधिग्रहण से मुक्त करने को कहा गया तो फिर अधिग्रहण से मुक्त नहीं करने की बात की जा रही है।इससे बड़ा आश्चर्य यह है कि इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी एसएलएओ कार्यालय से एक बार भी संबन्धित काश्तकारों को पत्र जारी नहीं किया गया कि वह मुआवजा क्यों नहीं ले रहे हैं।
एडीएम के० के० मिश्रा ने स्वीकार किया कि अधिग्रहण में धरातलीय लापरवाही हुई है।
उन्होंने कहा कि अधिकांश मामले समाधान की तरफ बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि एक एक मामला देखकर व जांच करवाकर समाधान का प्रयास कर रहे हैं एवं आशा है शीघ्र ही सभी मामलों का समाधान हो जाएगा।
इस अवसर पर प्रभारी नायब तहसीलदार ओम प्रकाश नौटियाल,एसएलएओ प्रधान सहायक बीना सेमवाल, राजस्व उप निरीक्षक दिपेंद्र राणा,राजपाल सिंह गुसाईं,ललित खण्डूड़ी,राजेन्द्र जोशी, विनोद पंवार,क्षेत्र के राजस्व उप निरीक्षक, बीआरओ के अमीन आदि मौजूद थे।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS