थौलधार।।विकासखंड थौलधार के विभिन्न विद्यालयों व संस्थानों एवं ब्यापार मंडल व टैक्सी यूनियनों ने हर्षोल्लास के साथ 78वां स्वतन्त्रता दिवस मनाया।
मैडंखाल।। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज मैंडखाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।इस अवसर पर कार्यक्रम से स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं द्वारा बाजार में प्रभात रेली निकाली गई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय बधानी, अभिभावक संघ के अध्यक्ष प्रेमलाल जुयाल,भारती भट्ट प्रधान पगारी,पूर्व एस एम सी अध्यक्ष सुनील जुयाल,कार्यकारणी सदस्य भरत सिंह सेनवाल,कुशला नंद बधानी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विद्यालय के छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस के बारे में जानकारी देने के साथ साथ प्रधानाचार्य ने कहा भारत में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रुप में क्यों मनाया जाता है।इसका उल्लेख उन्होंने अपने भाषण में किया है।
इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार रखें।
विद्यालय में कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता बिजेंद्र सिंह भंडारी ने किया।
उन्होंने बताया कि विद्यालय में पीएम श्री योजना के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के परीक्षण दिए जाते है जैसे ताइक्वांडो,योगा एवं अन्य खेलों का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिताएं की गई है एवं इसके साथ-साथ छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई हैं।
पूर्व प्रधानाचार्य सुमेर चंद पंवार अपने संबोधन में सभी बच्चों को व अभिभावकों बच्चों की पढ़ाई को लेकर विशेष ध्यान देने को लेकर जागरुक रहने की बात कही और छात्र छात्राओं को मन लगा कर पढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर पी टी ए के अध्यक्ष श्री प्रेमलाल जुयाल, एसएमसी अध्यक्ष गंगाराम रतुडी़, पूर्व प्रधानाचार्य सुमेर चंद पंवार,कोषाध्यक्ष बृजमणी जुयाल कार्यकारिणी सदस्य भरत सिंह सेनवाल,कुशला नंद बधानी प्रधान ग्राम पगारी भारती भट्ट प्रधान ग्राम बाण्डा अनिल भट्ट,युवा मोर्चा अध्यक्ष अतिश भट्ट, युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष आलोक जुयाल,पूर्व एस एम सी अध्यक्ष रघुवीर भट्ट, पूर्व एस एम सी अध्यक्ष श्री सुनील जुयाल,श्री विजेंद्र सिंह भंडारी,पी एल गोस्वामी,अरविंद तड़ियाल,हरीश बंगवाल,पंकज भट्ट, सुशील गौड़,विशाल रावत,राजेश राणा,नरेश कुमार,संदीप बिष्ट,नारायण भट्ट,नीरा मिश्रा,मंजू रमोला,संगीता सेमवाल,अनीता जाटव,नंदनी कुमोला,रघुबीर भट्ट,अनिल जुयाल,आलोक जुयाल, कृष्ण किशोर भट्ट,राजेश्वर खडूंडी,रुप सिंह,जयैन्द्र सिंह,धन सिंह,सोमेश,रोहन,अमन, शंकर, सुखदेव, सुनील, मनदीप,कमलू, बुद्धि,जयवीर सिंह,बुद्धि लाल,श्रीमती रामेश्वरी देवी,सबिता देवी,खजानी देवी,चंदा देवी,आशा देवी,रीता देवी,ममता देवी,आरती,मंजू,आशा देवी,संतोषी,जानकी देवी,नीलम,प्रियंका,रेखा देवी, कविता देवी,देवी,जलमा देवी,प्रेमा देवी,विनीता,कविता,पवित्रा देवी पूर्व छात्र छात्राएं आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर मैंडखाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया।
मैंडखाल।। सरस्वती शिशु मंदिर के नन्हे मुन्ने बालक व बालिकाओं ने बहुत सुंदर गढ़वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी है।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य रोशन लाल अवस्थी ने कहा कि बच्चों का जो व्यक्तित्व है वह इस प्रकार के ही स्कूलों से उभरता है।
उन्होंने कहा कि शिशु मंदिरों में हर प्रकार की शिक्षा दी जाती है।जिसमें नैतिकता स्वच्छता,व्यवहार कुशलता, एवं पढ़ाई की कुशलता आदी की शिक्षा दी जाती है।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री गिरीश जुयाल,अध्यापक गण जयप्रकाश नौटियाल,आलेंद्र सिंह भंडारी,दीपक भट्ट,काजल, वर्षा, एवं अभिभावक गण एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे।
प्राथमिक विद्यालय मैंडखाल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती संगीता नेगी के नेतृत्व में विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रधानाध्यापिका संगीता नेगी ने कहा हम इन नन्हे मुन्ने बच्चों को बेहतरीन मार्गदर्शन एवं शिक्षा देखकर इनके भविष्य को सवारने का कार्य करते हैं
उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहती है।सभी बच्चे हमारे स्कूलों से शिक्षा लेकर अच्छे-अच्छे पदों पर पहुंचकर अपने क्षेत्र का अपने देश का प्रदेश का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर स्कूल की अध्यापिका रेखा तड़ियाल, स्कूल के स्टाफ रामप्यारी देवी,सविता देवी एवं अभिभावक गण मौजूद रहें।
प्राथमिक विद्यालय मंजरुवाल के प्रधानाध्यापक शनि ढोंढिया के नेतृत्व में विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान गोविंद सिंह रावत ने विद्यालय परिवार के साथ मिलकर राष्ट्रगान गाकर ध्वजारोहण किया।
प्रधानाध्यापक ने अपने संबोधन में कहा हम इन नन्हे मुन्ने बच्चों को बेहतरीन मार्गदर्शन एवं शिक्षा देखकर इनके भविष्य को सवारने का कार्य करते हैं
अध्यापक दिनेश जुयाल ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहती है।सभी बच्चे हमारे स्कूलों से शिक्षा लेकर अच्छे-अच्छे पदों पर पहुंचकर अपने क्षेत्र का अपने देश का प्रदेश का नाम रोशन करें।
पूर्व प्रधान गोबिंद सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा कि प्राइमरी से ही बच्चों के जीवन में शिक्षा का स्तर शुरू होता है।
उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों को हमारे अध्यापकों को एक अभिभावक के समान ब्यवहार करके उनके जीवन में नई उर्जा का संचार करवाना है।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान गोबिंद सिंह रावत,आशा देवी, गोबिंद सिंह, मंगल सिंह आदि मौजूद रहे।
गुड सैफरड एकेडमी के प्रधानाचार्य अरविंद टंगानी के नेतृत्व में विद्यालय परिवार एवं छात्र छात्राओं ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया।
ध्वजारोहण के तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य अरबिंद टगांनी ने समस्त क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर विद्यालय स्टाफ व अभिभावक गण मौजूद रहे।
कंडीसौड़ छाम मैंडखाल टैक्सी यूनियन के द्वारा 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया गया ध्वजारोहण।
टैक्सी यूनियन के ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह रावत एवं विशिष्ट अतिथि अमोद असवाल स्वास्थ्य केंद्र बंगियाल ने शिरकत की है।
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि व टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष ने राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया।
मुख्य अतिथि राजस्व उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि युनियन के समस्त सदस्यों को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छाम मैडंखाल टैक्सी यूनियन की ओर से क्षेत्र को लगातार जनहित की सुविधाएं प्रदान की जाती है।
उन्होंने कहा कि आमजन मानस के बीच आपसे ताल मेल रखकर ही संगठन मजबूत रहता है।
टैक्सी यूनियन के नव निर्वाचित अध्यक्ष करण सिंह भंडारी के नेतृत्व में टैक्सी यूनियन के समस्त मालिक एवं चालकों ने स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर टैक्सी यूनियन स्टैंड के बाहर किया ध्वजारोहण।
यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सुनील जुयाल ने कहा कि यह आजादी हमें आसानी से नहीं मिली है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए हमारे देश के वीर जवानों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है जिसके बाद हमें आजादी मिली है।
उन्होंने कहा कि उनके बलिदानों को याद करते हुए आज 78वां स्वतन्त्रता दिवस मना रहे हैं।
ध्वजारोहण के तत्पश्चात यमनोत्री मार्ग पर ओरछा बैंड के पास हुई बोलेरो दुर्घटना में उत्तरकाशी युनियन के अध्यक्ष मटुणा की मृत्यु पर दो मिनट का मौन रख कर उनकी पूण्य आत्मा के लिए शांति की प्रार्थना की है।
इस अवसर पर अध्यक्ष करण सिंह भंडारी,गिरिश बधानी,सुनील जुयाल,संजय सिंह, बालेंद्र सिंह भंडारी,बलबीर सिंह,बृजमणी खडुंडी,विकास भट्ट,अजय भट्ट,विकास भट्ट,कुलबीर सिंह,अनवीर सिंह, गोबिंद सिंह, जगवीर सिंह, मनोज सिंह,सनी,विपुल,विनोद कुमार,रामप्रकाश,एवं समस्त चालक गण उपस्थित रहें।
व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री कृष्ण नौटियाल के नेतृत्व में बाजार में समस्त व्यापारी बंधुओं ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया ध्वजारोहण।
व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री कृष्ण नौटियाल के नेतृत्व में बाजार में समस्त व्यापारी बंधुओं ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मैडंखाल बाजार में ध्वजारोहण किया।
ध्वजारोहण के बाद मिष्ठान वितरण किया गया है।
इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीकृष्ण नौटियाल का कहना है कि समस्त व्यापारी भाइयों ने अपनी एकता का परिचय देते हुए बाजार में ध्वजारोहण का आयोजन करना सुनिश्चित किया है।
उन्होंने कहा कि समाज में एक अच्छा संदेश जाए और इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सभी को शपथ लेनी चाहिए कि हम सभी आपस में मिलकर अपने राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के सभी सदस्य एवं समस्त व्यापारी व स्थानीय लोग मौजूद रहें।
कंडीसौड़ जिला सहकारी बैंक छाम की शाखा में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शाखा प्रबंधक की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया गया है।
शाखा प्रबंधक ने समस्त प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी एवं ध्वजारोहण रोहण कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों का धन्यवाद किया।
इस अवसर शाखा के समस्त कर्मचारी एवं समिति के सचिव मुसद्दीलाल सेमवाल,सुमन सिंह बिष्ट,सुमन सिंह गुसाईं आदि मौजूद रहे।
विकासखंड स्तर पर क्षेत्र के समस्त शिक्षण संस्थानों व सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS