ज़िला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ मलकीत सिंह द्वारा दुरंग खड्ड में पंचकर्मा केंद्र का उद्घाटन
आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर दुरंग खड्ड पठानकोट में वृद्धावस्था से संबंधित बीमारियों के लिए स्पेशल मेडिकल कैंप आयोजित
पठानकोट 4 जुलाई( ) :डायरेक्टर आयुर्वेद डॉ रवि डोगरा तथा कमिश्नर आयुष डॉ अभिनव त्रिखा के निर्देशानुसार नेशनल आयुष मिशन के अंतर्गत आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर दुरंग खड्ड पठानकोट में वृद्धावस्था से संबंधित बीमारियों के लिए स्पेशल मेडिकल कैंप डॉ सचिन गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस कैंप में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ मलकीत सिंह तथा सुपरीटेंडेंट स. गुरमीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित हुए तथा कैंप में आए हुए मरीजों से बातचीत करके कैंप में दी जा रही सेवाओं के प्रति उनके विचार सुने। इस अवसर पर डॉ पंकज सिंह, डॉ पंकज ठाकुर, डॉ सचिन गुप्ता, अंकुश शर्मा, संदीप कुमार उपवैद्य, अभिषेक शर्मा उपवैद्य, रीना कुमारी नर्स तथा योगा इंस्ट्रक्टर मोनिका ने मरीज़ों का चेकअप करके उन्हें दवाइयां वितरित कीं तथा अन्य स्वास्थ्य लाभ हेतु टिप्स सांझा किये। प्रसिद्ध आयुर्वेदिक कंपनी ऐमिल फार्मा से मदन मोहन तथा गौरव कंपनी की दवाइयां लेकर उपस्थित हुए जो कि मरीजों को कंपनी की तरफ से मुफ्त में प्रदान की गईं। इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक एंड युनानी अधिकारी डॉ मलकीत सिंह ने बताया कि मरीज को प्रत्येक तरह की दवाई मुफ्त में प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि 30 मरीजों की शुगर लेवल की मुफ्त में जांच की गई है तथा कुल लगभग 134 मरीज़ों को चेक करके जरूर अनुसार मुफ्त में दवाइयां वितरित की गई हैं। इस अवसर पर नेशनल आयुष मिशन द्वारा दुरंग खड्ड डिस्पेंसरी में खोले गए पंचकर्मा केंद्र का जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ मलकीत सिंह ने विधिवत रूप से उद्घाटन किया, जिसमें डिटॉक्सिफाई करने वाली मशीन भी लगाई गई है तथा शिरोधारा करने हेतु पूरा सेटअप लगाया गया है। उन्होंने बताया कि शिरोधारा से दिमाग एवं न्यूरो से संबंधित बीमारियों का इलाज किया जाता है। उन्होंने कहा कि डॉ सचिन गुप्ता जो की मर्म चिकित्सा विशेषज्ञ हैं वह अग्निकर्म द्वारा तथा पंचकर्मा में शिरोधारा द्वारा मरीजों का यहां पर इलाज करेंगे। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ मलकीत सिंह ने कैंप के सफल आयोजन हेतु डॉक्टरों तथा उनके सहायकों की टीम की प्रशंसा करते हुए भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं प्रदान कीं।
COMMENTS