अर्थशास्त्री शिवधारी शरण राय का निधन
सोनभद्र-प्रख्यात अर्थशास्त्री, शिक्षाविद, राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य शिवधारी शरण राय (राय साहब) का निधन आज सुबह हो गया है।
गाजीपुर जनपद के ग्राम सुहवल के मूल निवासी राय साहब की शिक्षा- दीक्षा वाराणसी एवं मिर्जापुर जनपदों के उच्च शिक्षण संस्थानों में हुई। तत्पश्चात राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज रॉबर्ट्सगंज में अध्यापन से जुड़े और 1996 में प्रधानाचार्य पद से रिटायर हुए।
राजनीति में दिलचस्पी रखने वाले राय साहब बचपन से आरएसएस से जुड़े हुए थे,इमरजेंसी, विश्व हिंदू परिषद द्वारा चलाए गए श्री रामराम मंदिर आंदोलन, शिक्षक आंदोलन, जिला बनाओ आंदोलन सहित अन्य महत्वपूर्ण आंदोलनो इनकी महति भूमिका रही, आंदोलन के दौरान इन्होंने जेल यात्राएं भी की थी।
राय साहब के निधन पर विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक संगठनों के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है।
COMMENTS