आज शाहजहांपुर जेल में निरुद्ध महिला बंदी श्रीमती धनदेवी की पांच वर्षीय बेटी सुरभि का जन्मदिन जेल अधीक्षक मिजाजी लाल द्वारा धूमधाम से मनाया।
उक्त कार्यक्रम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल, शाहजहांपुर के सौजन्य से आयोजित किया गया जिसमें बर्थ-डे केक, चिप्स, कुरकुरे,टाफी, बिस्कुट आदि की व्यवस्था उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों के सौजन्य से की गई।कार्यक्रम के प्रारंभ से ही महिला बंदियों एवं बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सभी महिला बंदी वाद्य यंत्रों पर जन्मदिन के गीत एवं सामूहिक नृत्य करती रहीं तथा सभी बच्चे नई नई पोशाकें पहनकर खुश नजर आ रहे थे।वे कुर्सियों पर कतार में बैठे खुशी से झूम रहे थे।जन्मदिन के मौके पर 7 पाउंड का आलीशान केक मंगाया गया तथा कैंडल लगाकर बालिका सुरभि से कैंडल जलवा कर उसकी मां धन देवी तथा जेल अधीक्षक मिजाजी लाल एवं उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने एवं कारागार के अन्य अधिकारियों एवं महिला बंदियों के साथ मिलकर केक काटा और "हैप्पी बर्थडे टू सुरभि" के गीत गाए तथा जेल अधीक्षक द्वारा केक खिलाया बालिका सुरभि द्वारा भी जेल अधीक्षक को प्यार से केक खिलाया। इसके उपरांत बालिका सुरभि को सुंदर-सुंदर ड्रेस भेंट की गई तथा सभी बच्चों को चॉकलेट, टॉफी, चिप्स, कुरकुरे ,बिस्किट के पैक भेंट किए गए सभी महिला बंदियों एवं बच्चों तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने केक खाया और बालिका सुरभि को आशीर्वाद दिया। सभी महिला बंदियों ने खुशी में जन्मदिन के गीत गाए तथा गीतों पर सामूहिक नृत्य कर खुशी का इजहार किया इस तरह महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों के जन्मदिन मना कर जहां बच्चों का मानसिक और मनोवैज्ञानिक विकास होता है वहीं पर बंदियों में भी तनाव एवं अवसाद दूर होता है अंत में जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने महिला बंदियों और बच्चों का उक्त कार्यक्रम में सहयोग करके उत्साहवर्धन किया।
COMMENTS