जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आयुक्त गढ़वाल मंडल को जनपद में हुई आपदा क्षति एवं राहत कार्यों की जानकारी दी।
भिलंगना।।आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे ने आपदा राहत शिविर का किया स्थलीय निरीक्षण आपदा प्रभावितों और अधिकारी साथ बैठक कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।
इस दौरान उन्होंने राहत शिविर में आपदा प्रभावितों और अधिकारियों के साथ बैठक कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना।
उन्होंने कहा कि सरकार आपदा को लेकर संवेदनशील है और आपदा प्रभावितों के लिए हर संभव अच्छा करने में लगी
है। मुख्यमंत्री जी ने भी सख्त निर्देश दिए है कि आपदा के कार्यों में पैसों की कमी आड़े न आने पाए।
उन्होंने अस्थाई राहत शिविर में समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए शिविर में पॉवर बैकअप की व्यवस्था करने, टीवी की व्यवस्था, बच्चों की पढ़ाई,आजीविका आदि को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों को कोई दिक्कत न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने जिलाधिकारी को लोगों की वैकल्पिक व्यवस्था करने, 5 स्थानों पर जगह चिन्हित कर पशुओं हेतु शेल्टर बनाने,क्षमतानुसार पशुओं को शिफ्ट करने तथा पशुओं हेतु चारा पानी की उचित व्यवस्था करने तथा तिनगढ़़ गांव को प्राथमिकता पर पुनर्वास/विस्थापन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।