जनता मिलन कार्यक्रम में 37 शिकायतें और अनुरोध पत्र दर्ज किए गए।
टिहरी गढ़वाल।। सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की उपस्थिति में जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिलाधिकारी ने पुनर्वास,पेयजल, शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, वन आदि विभागों से संबंधित शिकायतों के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
इस कार्यक्रम में विभिन्न मुद्दों पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया गया।
जनता मिलन कार्यक्रम में जयेंद्र सिंह पडियार ने विकासखण्ड थौलधार के प्रा.वि.भवन गैर नगुण का मरम्मत कार्य करवाने,अध्यक्ष विद्यालय प्रबन्धन समिति रा.प्रा.वि. बागी चम्बा ने रा.प्रा.वि. बागी भवन के जीर्ण-शीर्ण के चलते पुनः निर्माण करवाने,मकान सिंह राणा ने ग्राम पोखरी तहसील कण्डीसौंड़ वि.ख. थौलधार में हुए वन पंचायत गठन का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने, पूर्व सैनिक भागचंद रमोला ने जल जीवन मिशन के तहत बिछायी गई पेयजल लाइन से मकान को खतरा बताते हुए उचित कार्यवाही करने,ग्राम डोबरा टिहरी के जगत राम भट्ट ने गंगलोगी-ज्ञानसू मोटर मार्ग निर्माण में उनकी अधिग्रहित भूमि की जानकारी चाही गयी। जिलाधिकारी ने उक्त प्रकरणों सहित अन्य प्रकरणों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समयान्तर्गत निस्तारण करने को कहा गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने मानसून सीजन के दृष्टिगत सड़़क से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सड़़क कटिंग का मलवा सड़़क और जल भराव वाले स्थलों पर न हो और सड़़क किनारे नालियों की साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित कर लें।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को सभी एम्बुलेंस को एक्टिव मोड में रखने तथा 108 आपाताकालीन सेवा के संबंधितों के साथ बैठक करने,सभी एसडीएम को ड्रेनेज एवं नालियों की सफाई को लेकर नगर निकायों के ईओ के साथ बैठक करने,ईओ को जल भराव एवं भूस्खलन को लेकर क्षेत्रों में जाकर विजिट कर समस्याओं का निस्तारण करने,जल संस्थान एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को पर्याप्त मात्रा में सामाग्री रखने,बाल विकास विभाग के अधिकारी को आंगनवाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण करने तथा सीडीपीओ के साथ बैठक करने के निर्देश दिये गये।
इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सीएम हेल्पलाइन,जिला योजना आदि के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई।
सभी विभागीय अधिकारियों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी संबंधी साइन बोर्ड अपने कार्यालयों सहित सार्वजनिक स्थलों पर लगाने,चयनित लाभार्थियों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के साथ ही पंचायत घरों में चस्पा करने के निर्देश दिये गये।
उन्होंने कहा कि अनुशासित प्रदेश के तहत प्रत्येक अधिकारी द्वारा क्षेत्रीय निरीक्षण रिपोर्ट डीडीओ कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया।
इस अवसर पर सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी,एडीएम के.के मिश्रा,एएसपी जे.आर.जोशी,पीडी डीआरडीए विवेक उपाध्याय,डीडीओ मो.असलम,सीएमओ मनु जैन,टीओ बालक राम सहित अन्य अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।
डीएम मयूर दीक्षित ने प्लास्टिक अपशिष्ट निस्तारण को लेकर ली बैठक अधिकारीयों का रोका वेतन।
जिलाधिकारी टिहरी गढ़़वाल मयूर दीक्षित ने शुक्रवार को प्लास्टिक अपशिष्ट निस्तारण को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक ।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी प्लास्टिक अपशिष्ट निस्तारण को प्राथमिकता पर लेते हुए गंभीरतापूर्वक अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए समन्वय बनाकर कार्य करें।
उन्होंने प्लास्टिक अपशिष्ट निस्तारण के कार्य विभागीय हीला-हवाली के कारण प्रभावित होने पर जिलाधिकारी ने बीडीओ जौनपुर,एएमए जिला पंचायत तथा कर अधिकारी जिला पंचायत का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने प्लास्टिक अपशिष्ट निस्तारण को लेकर जनपद के समस्त बीडीओ से जानकारी लेते हुए सभी को सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक करने,ग्रामीण क्षेत्रों में छापामारी करने,युवा कल्याण विभाग के महिला मंगल दलों को सक्रिय करने,कूड़ा वाहनों का रोस्टर प्रधानों को शेयर करने तथा साफ-सफाई की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने प्लास्टिक अपशिष्ट निस्तारण को लेकर बनाये गये प्लान को साझा करने तथा गंदगी होने वाले स्थानों को चिन्हित कर नियमित साफ-सफाई का प्लान बनाकर सफाई करवाने तथा फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने को कहा गया। कहा कि ग्राम पंचायतों में लगाये गये सभी डस्टबिन फंक्शनल हो, वाहनों में कूड़ा निस्तारण जन जागरूकता गीत/संदेश नियमित चलें तथा प्रतिदिन कूड़ा वाहनों की जीपीएस ट्रेकिंग कर स्क्रीन शॉट डीडीओ को उपलब्ध कराने को कहा गया।
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी,वाहन या फण्ड को लेकर कहीं कोई भी दिक्कत है तो अवगत करायें।
उन्होंने सभी बीडीओ को जल संरक्षण के तहत किये जाने वाले कार्यों को गुणवत्ता के साथ 30 जून तक पूर्ण करने तथा कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये गये।
पीडी डीआरडीए को अपने कार्यालय में प्लास्टिक उन्मूलन हेतु सेल बनाकर सभी ब्लॉकों की लगातार मॉनिटरिंग कर संबंधितों से रिपोर्ट प्राप्त कर उपलब्ध कराने को कहा गया।
जिलाधिकारी के द्वारा साफ-सफाई को लेकर स्थान वाइज सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट नामित रोस्टर बनाने को कहा गया।
जिला पंचायत के अधिकारी को सफाई कार्मिकों की तैनाती का लोकेशन वाइज नाम सहित डाटा उपलब्ध कराने को कहा गया।
इस मौके पर पीडी डीआरडीए योगेश उपाध्याय,डीडीओ मो.असलम,डीपीआरओ एम.एम.खान कर अधिकारी जिला पंचायत सतीश चन्द्र बिजल्वाण सहित समस्त बीडीओ एवं अन्य संबंधित अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।
COMMENTS