एपीईडीए पठानकोट जमींदारों की लीची को भेजेगी विदेश:हरप्रीत सिंह
पठानकोट 22 जून(दीपक महाजन)
एपीईडीए तथा पंजाब सरकार के सहयोग से पठानकोट की लीची अब विदेशों में भेजी जाएगी। जिससे जमींदारों की आय में और भी वृद्धि होगी।
इन शब्दों का प्रगटावा हरप्रीत सिंह रिजनल मैनेजर एपीईडीए ने लीची शौ दौरान किया। एपीईडीए के रिजनल मैनेजर ने दिल्ली से विशेष रूप से पठानकोट लीची शौ में भाग लिया तथा जमींदारों से विशेष मीटिंग की। जिसमें उन्होंने लीची को विदेश भेजने के लिए की जाने वाली कारवाई संबंधी अवगत करवाया। जिसको लेकर लीची की पैदावार करने वाले जमींदारों में भारी उत्साह देखने को मिला। एपीईडीए से आए अधिकारियों ने बागों में जाकर दौरा भी किया तथा पैकिंग संबंधी जानकारी दी। आने वाले कुछ दिनों में ही लीची बाहर भेजने के लिए कारवाई शुरू कर दी गई है। बागबानी विभाग द्वारा भी एपीईडीए से आए अधिकारियों का इस पहल के लिए धन्यवाद किया।
COMMENTS