टिहरी गढ़वाल।।अपर जिलाधिकारी के.के. मिश्रा ने मानसून सीजन के दृष्टिगत सड़़क सुरक्षा को लेकर एन एच-94 चंबा - कंडीसौड़़ धरासु राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एडीएम ने बीआरओ के अधिकारी को सड़़क किनारे की चोक नालियों की साफ सफाई करने,भूस्खलन क्षेत्रों में सड़़क की दोनों साइड साइन बोर्ड लगाने,कोटीगाढ़ पुल को बिना लोड टेस्टिंग के न खोलने,भूस्खलन क्षेत्र स्यांसु में सड़़क सुरक्षात्मक कार्यों को लेकर संबंधितों से समन्वय कर प्राथमिकता के आधार पर कार्यों को करने के निर्देश दिए।
इस दौरान एडीएम ने बीआरओ को किमी 78 से 80 तक के पैच में डामरीकरण करने एवं रोड़ कटिंग के मलवे को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।
वहीं तहसीलदार को डाबरी में भूमि अधिग्रहण मुआवजा की रिपोर्ट उपलब्ध कराने तथा जोलंगी-डाबरी स्थान पर सड़़क से हो रहे भूस्खलन की रिपोर्ट बनाकर भेजने के निर्देश दिए।
एडीएम ने बीआरओ को रत्नोंगाढ़़ के समीप ग्राम पंचायत पल्यांण में बने डंपिंग जोन को समतल करने तथा मलवे के निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने एनएच 94 पर जोलंगी से नौली तक मोटर मार्ग निर्माण दायी संस्था धर्मराज कंस्ट्रक्शन (डीसीआईपीएल) कंपनी के साथ समन्वय कर कोटीगाढ़ पुल का लोड टेस्टिंग कार्य एवं छूटे हुए पैच वर्क कार्य शीघ्र करवाते हुए अपडेट रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
एडीएम ने कहा कि पुल को बिना लोड टेस्टिंग के न खोला जाए तथा कंपनी की वजह से कोई काम न रुकने पाए।
इस दौरान खमोली गांव के हरीश चंद्र ने भूमि अधिग्रहण का प्रतिकर देने का अनुरोध किया गया जिसपर एडीएम ने पटवारी को रिपोर्ट भेजने को कहा।
एडीएम ने एनएच 94 नोली-धरासू मोटर मार्ग का निरीक्षण कर सड़़क सुरक्षा कार्यों का जायजा लेते हुए बीआरओ को सड़़क किनारे चोक नालियों की साफ-सफाई करवाने,भूस्खलन क्षेत्र स्यांसु में सड़क से ऊपर-नीचे सुरक्षात्मक कार्याे को शीर्ष प्राथमिकता पर करने,जगह-जगह सड़क किनारे के मलवे की नियमित सफाई करने भूस्खलन क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर साइन लगाने के निर्देश दिये।
इस मौके पर एसडीएम टिहरी संदीप कुमार,बीआरओ अधिकारी सुरेन्द्र सिंह,तहसीलदार शहदाब,निर्माण दायी संस्था एबीसीआई से अजेन्द्र सिंह एवं संबंधित राजस्व निरिक्षक व उप निरीक्षक एवं संबंधित अधिकारी व जिला सुचना साहयक भजनी भंडारी मौजूद रहे।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।
COMMENTS