सड़क निर्माण के लिए सड़क पर उतरे रहवासी, किया प्रदर्शन
- जनप्रतिनिधियों के खिलाफ की नारेबाजी
- नगर पालिका क्षेत्र के विकास नगर का हाल बेहाल
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज नगर पालिका क्षेत्र के विकास नगर कालोनी में लाखन बाबा मंदिर से पुसौली सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त होने से नाराज रहवासियों ने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। रहवासियों ने चेतावनी दिया कि अगर जल्द इस सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे। इसके साथ ही जिलाधिकारी से सड़क बनवाने की मांग किया।
बता दें कि राबर्ट्सगंज नगर पालिका क्षेत्र के विकास नगर कालोनी से पुसौली सम्पर्क मार्ग पूरी तरह जर्जर है। ऐसे में वहां से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आरोप है कि सड़क निर्माण को लेकर वह पूर्व में कई बार शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है। इतना ही नहीं सुनवाई नहीं होने पर आनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। पूर्व में कई बार जनप्रतिनिधि से सड़क बनवाने की मांग कर चुके है लेकिन आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने इस सड़क की ओर ध्यान नहीं दिया। नगर पालिका चुनाव के दौरान रूबी प्रसाद ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया था कि अगर हम जीत जाते है तो सबसे पहले विकास नगर की सड़क बनवाएंगे लेकिन जितने के बाद आज तक सड़क बनवाना तो दूर आज तक झाकने भी नहीं पहुंची। पूर्व में सदर विधायक भूपेश चौबे ने भी कई बार जिलाधिकारी को पत्राचार किया लेकिन नतीजा आज तक कुछ नहीं हो सका। बारिश के दिनों में लोगों का चलना दुश्वार हो जाता है। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से मांग किया की जनहित में तत्काल सड़क बनवाया जाये। प्रदर्शन करने वालों में दिनेश श्रीवास्तव, विजेंद्र प्रताप सिंह, पीतांबर प्रताप सिंह, राजीव सिंह, सालिक राम द्विवेदी, अजीत सिंह, आकाश मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार, छविन्द्र, अमित सिंह, ऋषि जायसवाल, रमेश कुमार आदि मौजूद रहे।
COMMENTS