प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा चुनाव लडेंगे।
टिहरी गढ़वाल।।उत्तराखंड में तीन सीटों पर मौजूदा सांसदों को ही प्रत्याशी घोषित किया गया है।
भारतीय जनता पार्टी ने देश के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी,रक्षा मंत्री राजनाथ लखनऊ, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा,गांधीनगर से गृहमंत्री अमित शाह,बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी से फिर मैदान में उतारे।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी होने से पहले विपक्ष पर बढ़त बनाते हुए देशभर की 195 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया।
उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर पार्टी ने तीन मौजूदा सांसदों को ही चुनाव मैदान में उतारा है।
लोकसभा चुनाव के लिए 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में बीजेपी उम्मीदवारों की 195 नामों की पहली लिस्ट जारी की है।
इस चुनाव में 28 महिलाओं, 47 युवाओं, 27 अनुसूचित जनजाति और आदिवासी समाज के 18 प्रत्याशियों को टिकट दिए गए हैं।
इस लिस्ट में 34 केंद्रीय और राज्यमंत्रियों के नाम भी शामिल हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में चार नए चेहरों पर दावं लगाया है,बाकी सभी सीटों पर पुराने चेहरे ही उतारे गए हैं।
उत्तराखंड में भाजपा ने पांच में से तीन सीटों पर मौजूदा सांसद टिहरी से माला राज्य लक्ष्मी शाह,नैनीताल से अजय भट्ट और अल्मोड़ा से अजय टम्टा के नाम फिर से लोकसभा चुनाव के लिए घोषित कर दिए हैं।
हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट के नामों पर अभी सस्पेंस रखा है।
सियासी अखाड़े में माना जा रहा है कि दोनों ही सीटों पर प्रत्याशी बदले जा सकते हैं।
उत्तराखंड में फिलहाल चर्चाओं में हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत और पौड़ी गढ़वाल सीट से अनिल बलूनी का नाम भी शामिल है।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS