शाहजहांपुर जेल में बुलंदशहर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति राहुल शर्मा एवं उनकी टीम के द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद बंदियों को विभिन्न प्रकार के गर्म वस्त्र एवं अन्य सामग्री भेंट की गई।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला मजिस्ट्रेट वित्त एवं राजस्व श्री कृष्ण कुमार के द्वारा सभी महिला बंदियों को गर्म शाल एवं उनके साथ रह रहे बच्चों को गरम सूट भेंट किए गए।
तथा पुरुष बंदियों को जूते, स्वेटर एवं जैकेट पेट की गई उनके द्वारा 200 पुरुष बंदियों को जूते एवं 200 ही पुरुष बंदियों को जैकेट एवं स्वेटर भेंट की गई। तथा सभी महिला बंदियों को गर्म शाल एवं उनके साथ-साथ रह रहे सभी बच्चों को गरम सूट भेंट किए गए।
इसके अतिरिक्त मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर सभी बंदियों हेतु खिचड़ी भोज की व्यवस्था की गई। जिसके लिए उनके द्वारा कच्ची सामग्री उपलब्ध कराई गई है ।जिससे कल मकर संक्रांति के दिन सभी बंदियों को खिचड़ी भोज आयोजित किया जाएगा।
जातव्य है कि श्री राहुल शर्मा मेरी बुलंदशहर तैनाती के समय भी कारागार में इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करते रहते थे ।तथा जब कभी भी बंदियों हेतु सब्जी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो पाती थी उस समय उनके द्वारा सब्जी की व्यवस्था की जाती थी। उसी तरह इस कारागार पर भी जब कभी भी सब्जी की कमी हो जाती है उसी समय उनके द्वारा हरी सब्जी बाजार से उपलब्ध कराई जाती है तथा गरीब एवं जरूरतमंदबंदियों के लिए समय-समय पर कपड़े ,जूते एवं अन्य आवश्यक सामग्री भेंट की जाती रही है।
COMMENTS