टिहरी।। विकासखंड थौलधार के राजकीय इंटर कॉलेज मैडंखाल,सरस्वती शिशु मंदिर, प्राथमिक विद्यालय मैंडखाल,ब्यापार मंडल एवं टैक्सी यूनियन ने हर्षोल्लास के साथ 75वां गणतंत्र दिवस मनाया।
मैडंखाल।। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज मैंडखाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर कार्यक्रम से स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं द्वारा बाजार में प्रभात रेली निकाली गई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एच सी रमोला, अभिभावक संघ के अध्यक्ष विनीत खंडूरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विद्यालय के छात्र छात्राओं को गणतंत्र दिवस के बारे में जानकारी देने के साथ साथ प्रधानाचार्य ने कहा भारत में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रुप में क्यों मनाया जाता है।इसका उल्लेख उन्होंने अपने भाषण में किया है।
इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार रखें।
विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिताएं की गई है,एवं इसके साथ-साथ छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई हैं।
कार्यक्रम में वेदान्त सत्य सनातन संस्कृति न्यास के संस्थापक श्री दयानंद सिलवाल ने अपनी टीम के साथ मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की है।
न्यास संस्थापक डी एन सिलवाल ने समस्त अध्यापक व अध्यापिकाओं को अपनी संस्था के मोमेंटो एवं नव वर्ष के कैलेंडर भेंट किए।संस्था के संस्थापक श्री दयानंद सिलवाल ने अपने संबोधन में विद्यालय के छात्र छात्राओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव एवं विभिन्न प्रकार की बिस्तरित जानकारी देते हुए बच्चों को मोटिवेशन किया।उन्होंने सभी बच्चों को व अभिभावकों बच्चों की पढ़ाई को लेकर विशेष ध्यान देने को लेकर जागरुक रहने की बात कही,और प्रत्येक छात्र छात्राओं को धार्मिक व अपनी सांस्कृतिक किताब पढ़ने के लिए प्रेरित किया है।
संबोधन के अंतिम में उन्होंने छात्र,छात्राओं को नशे से दुर रहने के लिए निवेदन किया।
इस अवसर पर पी टी ए के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रेमलाल जुयाल,वर्तमान अध्यक्ष विनीत खंडूरी,एस एम सी के अध्यक्ष श्री सुनील जुयाल,
श्री सब्बल सिंह चौहान राज्य आंदोलनकारी,कृष्ण नौटियाल व्यापार मंडल अध्यक्ष मैंडखाल,विशन लाल पूर्व प्रधान भंडारकी,वेदांत सत्य सनातन संस्कृति न्यास के सदस्य हरविंदर कुमार,सुधीर कुमार,बृजमोहन सिल्सवाल,विद्यालय के शिक्षकश्री विजेंद्र सिंह भंडारी,संजय बधानी,पी एल गोस्वामी,अरविंद तड़ियाल,हरीश बंगवाल,पंकज भट्ट,दुर्गेश नौटियाल,शिव प्रसाद रतूड़ी,नरेश कुमार,संदीप बिष्ट,नीरा मिश्रा,मंजू रमोला,उषा थपलियाल,संगीता सेमवाल,अनीता जाटव,माधुरी उनियाल,रघुबीर भट्ट,अनिल जुयाल,आलोक जुयाल,नारायण भट्ट,नारायण नौटियाल,राकेश जुयाल, शैलेन्द्र खडुंडी,आयुष उनियाल,बुद्धि लाल,श्रीमती रामेश्वरी देवी,सबिता देवी,खजानी देवी,चंदा देवी,आशा देवी,नीलम,प्रियंका,रेखा देवी, देवी,जलमादेवी,प्रेमादेवी,विनीता,कविता,अंजली,नेहा,एवं पूर्व छात्र छात्राएं आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर मैंडखाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया।मैंडखाल।। सरस्वती शिशु मंदिर के नन्हे मुन्ने बालक व बालिकाओं ने बहुत सुंदर गढ़वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी है।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य रोशन लाल अवस्थी ने कहा कि बच्चों का जो व्यक्तित्व है। वह इस प्रकार के ही स्कूलों से उभरता है।
उन्होंने कहा कि शिशु मंदिरों में हर प्रकार की शिक्षा दी जाती है।जिसमें नैतिकता स्वच्छता,व्यवहार कुशलता, एवं पढ़ाई की कुशलता आदी की शिक्षा दी जाती है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे वेदांत सत्य सनातन संस्कृति न्यास के संस्थापक श्री दयानंद सिलवाल एवं उनकी पुरी टीम ने विद्यालय में छात्र-छात्राओं को खेल सामग्री एवं पाठ्य पुस्तकें व ट्राफी बितरण की गई है।
संस्था के संस्थापक द्वारा विद्यालय में आर्थिक रूप से दो कमजोर बच्चों का एक बर्ष का सम्पूर्ण शुल्क देने की घोषणा की है।जिसपर विद्यालय परिवार एवं समस्त अभिभावकों ने संस्था का धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्राथमिक विद्यालय मैंडखाल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती संगीता नेगी के नेतृत्व में विद्यालय में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रधानाध्यापिका संगीता नेगी ने कहा हम इन नन्हे मुन्ने बच्चों को बेहतरीन मार्गदर्शन एवं शिक्षा देखकर इनके भविष्य को सवारने का कार्य करते हैं
उन्होंने कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहती है।सभी बच्चे हमारे स्कूलों से शिक्षा लेकर अच्छे-अच्छे पदों पर पहुंचकर अपने क्षेत्र का अपने देश का प्रदेश का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर स्कूल की अध्यापिका रेखा तड़ियाल, स्कूल के स्टाफ रामप्यारी देवी,सविता देवी एवं अभिभावक गण मौजूद रहें।
मैंडखाल क्षेत्र में टैक्सी यूनियन एवं व्यापार मंडल ने 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया ध्वजारोहण।
टैक्सी यूनियन के ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा मोर्चा अध्यक्ष अतिश भट्ट ने शिरकत की है।
मुख्य अतिथि भट्ट ने युनियन के समस्त सदस्यों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छाम मैडंखाल टैक्सी यूनियन की ओर से क्षेत्र को लगातार सुविधाएं प्रदान की जाती है।
उन्होंने कहा कि आमजन मानस के बीच आपसे ताल मेल रखकर ही संगठन मजबूत रहता है।
टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष श्री अमित खंडूड़ी के नेतृत्व में टैक्सी यूनियन के समस्त मालिक एवं चालकों ने गणतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर टैक्सी यूनियन कार्यालय के बाहर किया ध्वजारोहण।
यूनियन के अध्यक्ष अमित खंडूड़ी ने कहा कि यह आजादी हमें आसानी से नहीं मिली है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए हमारे देश के वीर जवानों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है,जिसके बाद हमें आजादी मिली है।
उन्होंने कहा कि उनके बलिदानों को याद करते हुए आज 75वां गणतंत्रवां दिवस मना रहे हैं।
इस अवसर पर श्री करण सिंह भंडारी,जयप्रकाश खंडूड़ी,प्रभु लाल भट्ट,राजवीर भंडारी,गिरिश बधानी,सुनील जुयाल,उम्मेद सिंह पडियार,संजय सिंह,बृजमणी खडुंडी,मोहनलाल भट्ट,विकास भट्ट,रूप सिंह,अजय भट्ट, कांतीराम सेमवाल,विकास भट्ट,प्रवीन सिंह,आशिष,मनोज पडियार, दिनेश डबराल,गिरिश कुमार,दिनेश सिंह,अनवीर सिंह एवं समस्त चालक गण उपस्थित रहें।
व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री कृष्ण नौटियाल के नेतृत्व में बाजार में समस्त व्यापारी बंधुओं ने 75 वें गणतंत्र दिवस के किया ध्वजारोहण।।
व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री कृष्ण नौटियाल के नेतृत्व में बाजार में समस्त व्यापारी बंधुओं ने 75 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर मैडंखाल बाजार में ध्वजारोहण किया।
ध्वजारोहण के बाद मिष्ठान वितरण किया गया है।इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीकृष्ण नौटियाल का कहना है।समस्त व्यापारी भाइयों ने अपनी एकता का परिचय देते हुए,बाजार में ध्वजारोहण का आयोजन करना सुनिश्चित किया है।
उन्होंने कहा कि समाज में एक अच्छा संदेश जाए और इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम सभी को शपथ लेनी चाहिए कि हम सभी आपस में मिलकर अपने राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें।
इस अवसर पर बचन सिंह पडियार,लक्ष्मण सिंह,विनीत खंडूड़ी संजय नौटियाल,अरविंद सेमवाल,ओम प्रकाश भट्ट,रुकम सिंह, कृष्ण किशोर,रघुवीर भट्ट, नरेंद्र सिंह बिष्ट,जयपाल सिंह,गिरीश खंडूड़ी, लाल सिंह, संजय भंडारी, सुनील रावत, जयवीर सिंह,रामनारायण, बलबीर सिंह,पवांर,सुंदरलाल,नारायण प्रसाद,जयैन्दर दत्त,रामानंद,गंगा राम, प्रताप सिंह, अनिल भट्ट, जसपाल सिंह,मोर सिंह,राहुल,रतनमणी,अनिल सिंह,आलोक जुयाल,सौरभ भट्ट,सोमेश,जीत सिंह एवं समस्त व्यापारी मौजूद रहें।
प्रगति मीडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS