टिहरी गढ़वाल।। विकासखण्ड थौलधार के नवनर्मित कार्यालय भवन कण्डीसौड़ के प्रांगण में बहुउद्देशीय शिविर व थौलधार के पूर्व प्रमुखों के सम्मान कार्यकम का आयोजन किया गया।
कण्डीसौड़।।थौलधार विकास खण्ड मुख्यालय कण्डीसौड़ में बहुउद्देशीय शिविर एवं भब्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ब्लॉक प्रमुख व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा आयोजित किया गया।कण्डीसौड़ में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायिका मीना राणा एवं दीवान सिंह एण्ड पार्टी द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बड़ी संख्या में पहुंचे जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनन्द लिया।
इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार, प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी, पूर्व प्रमुख खेम सिंह चौहान, जोत सिंह बिष्ट, श्रीमती रजनी सजवाण, श्रीमती बबीता शाह, जौनपुर प्रमुख श्रीमती सीता रावत, प्रतापनगर प्रमुख प्रदीप चंद रमोला, कीर्तिनगर प्रमुख सोबन सिंह पंवार, नरेन्द्रनगर प्रमुख राजेन्द्र सिंह भण्डारी का थौलधार ब्लॉक प्रमुख श्रीमती प्रभा बिष्ट व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह व शाॅल भेंटकर स्वागत किया गया।
बहुउद्देशीय शिविर में कृषि, उद्यान, पशुपालन, स्वास्थ्य, यूनियन बैंक,सहकारिता, स्वयं सहायता समूहों, होमियोपैथी आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी व आवश्यक सामग्रीयां वितरित की गई।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गए।
एसडीएम द्वारा शिविर में दर्ज चालीस से अधिक शिकायतें सुनी गई जिनमें आधे से अधिक शिकायतों का मौके पर निस्तारण के साथ अन्य शिकायतों का दो सप्ताह में समाधान के साथ अवगत कराने के संबन्धित विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती प्रभा बिष्ट,बुद्धि सिंह बिष्ट,एसडीएम संदीपकुमार, डीपीआरओ एम खान, बीडीओ डी पी थपलियाल, तहसीलदार किशन सिंह महंत, सीवीओ डा० आशुतोष जोशी, अधि०अभि० पेयजल संस्थान प्रशांत भारद्वाज, अवर अभि० ग्रानि० उमाकान्त बिजल्वाण, भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामचंद्र खण्डूड़ी, जयवीर सिंह रावत,विनोद कोहली,भरतसिंह बुटोला जिला पंचायत सदस्य,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्री श्रीपाल सिंह पंवार, महामंत्री अरविन्द नेगी एवं समस्त पूर्व जनप्रतिनिधि, प्रधान गण, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं आमजन आदि मौजूद रहे।
COMMENTS