कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री लाल चंद कटारूचक्क ने भोआ विधानसभा क्षेत्र के गांव पहाड़ोचक, वैदोचक और जैनीचक का दौरा कर लोगों का धन्यवाद किया।
---- विधान सभा हलका भोआ में 20 आधुनिक आंगनवाड़ी केंद्र बनाए जाएंगे, प्रत्येक केंद्र पर 10 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
-----पंजाब सरकार लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करके जनता से किया अपना वादा पूरा कर रही है - श्री लाल चंद कटारूचक्क
मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक्क |
पठानकोट, 22 दिसंबर 2023-(दीपक महाजन) श्रीमान। पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के कुशल नेतृत्व में गांवों में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।पंजाब सरकार लोगों की बुनियादी जरूरतों को पूरा कर लोगों को राहत प्रदान कर रही है। यह विचार पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा वन एवं वन्य जीव सुरक्षा मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक्क ने आज विधान सभा हलका भोआ के गांव पहाड़ोचक, वैदोचक और जानीचक में आम लाने के लिए आयोजित बैठकों के दौरान व्यक्त किए। पंजाब में आदमी पार्टी की सरकार के लिए लोगों को धन्यवाद दिया इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा सर्वश्री नरेस सैनी जिला अध्यक्ष बी.सी. सेल, राजा बकनर, ब्लॉक अध्यक्ष जंग बहादुर, राधा रानी सरपंच पहाड़ोचक, आसवानी, नरिंदर, राज कुमारी, धर्मेंद्र मदीनपुर, रमन राजी, बेनी, रमेस पाल सैनी पूर्व सरपंच जानीजक, चमन लाल, सुरिंदर पाल, राजिंदर कुमार, विकास सैनी, किशोर कुमार समेत पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा वन एवं वन्य जीव संरक्षण मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक्क ने विभिन्न गांवों में संबोधित करते हुए कहा कि आज उन्होंने भोआ विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ोचक, वैदोचक और जैनीचक गांवों का दौरा किया और अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से बातचीत की। मिलने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि जनता ने प्रयास किये और जनता के सहयोग से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी। उन्होंने कहा कि चूंकि उनके पास जिला पठानकोट के साथ-साथ पूरे पंजाब की जिम्मेदारी है, इसलिए उन्हें सप्ताह में दो दिन अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से मिलने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि आप सरकार को पंजाब में काम करने का मौका देने के लिए वह लोगों के आभारी हैं।
उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि मा. पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के कुशल नेतृत्व में पंजाब सरकार यह आवासीय कार्य पूरे पंजाब में कर रही है। उन कामों के पीछे के लोगों को लग रहा है कि लंबे समय के बाद पंजाब में ऐसी सरकार आई है जो कहती भी है और काम भी करती है। उन्होंने कहा कि पंजाब में लोगों को मुफ्त बिजली यूनिट देकर, लोगों को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां देकर, लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए पंजाब में आम आदमी क्लीनिक खोले जा रहे हैं, शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांति लाई गई है। पंजाब में शिक्षा का स्तर बढ़ाया जा रहा है और सरकार अन्य गतिविधियों के लिए भी प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि आज विभिन्न गांवों के दौरे के दौरान लोगों ने अपनी समस्याएं भी रखीं और उन्हें जल्द ही उन समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया गया है.
कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री लाल चंद कटारूचक ने कहा कि जिन लोगों के राशन कार्ड काटे गए हैं, वे जल्द ही बनाए जाएंगे। गांव वैदोचक में उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए वे खेल मैदान के लिए जगह आवंटित करेंगे और खेल मैदान की चारदीवारी के लिए अनुदान देंगे ताकि युवा खेल में नाम कमा सकें. खेल। उन्होंने कहा कि विधान सभा हलका भोआ में जल्द ही 6 और आम आदमी क्लीनिक खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि विधानसभा क्षेत्र भोआ में 20 आधुनिक आंगनबाडी केंद्र खोले जाएंगे और प्रत्येक आंगनबाडी केंद्र पर लगभग 10 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन आंगनबाडी केन्द्रों को सरकार ने मंजूरी दे दी है और जल्द ही इनका निर्माण कर जनता को समर्पित कर दिया जायेगा।
COMMENTS