---- विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए रियायती भत्ते का वितरण
----एस उपायुक्त हरबीर सिंह ने पहुंच कर हर हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया
पठानकोट, 27 दिसंबर 2023-(दीपक महाजन) मॉडल टाउन सरकारी प्राइमरी स्कूल में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए जिला विशेष संसाधन केंद्र श्रीमती कमलदीप कौर, जिला शिक्षा अधिकारी, एलीमेंट्री स्कूल के निर्देशन में चलाया जा रहा है। डी.जी. सिंह डिप्टी डीईओ प्रारम्भिक की अध्यक्षता में विकार वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर हरबीर सिंह डिप्टी कमिश्नर पठानकोट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के युवा अध्यक्ष सौरव बहल, इनर व्हील क्लब पठानकोट ग्रेटर की अध्यक्ष पायल अग्रवाल, चार्टर अध्यक्ष कविता हांडा, लायंस क्लब पठानकोट की रेखा महाजन, डॉ. मंदीप शर्मा, राकेश कुमार, डॉ. रवि, रितु शर्मा, सविता सहित अन्य मौजूद रहे। , सोनिया, राजू बाला, रूमानी, प्रीत इंदर कौर, विद्या सागर और अन्य संबंधित विभागीय कर्मचारी भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि इस शिविर के दौरान स्कूल शिक्षा विभाग ने एलिम्को के सहयोग से जरूरतमंद 111 बच्चों को विभिन्न दिव्यांगता के अनुसार निःशुल्क सहायता उपकरण वितरित किए, जिनमें 28 डिजिटल श्रवण यंत्र, 22 एएफओ सीएएफओ, 3 ट्राइसाइकिल, 22 व्हीलचेयर, 5 सीपी चेयर, 49 किट शामिल हैं।ये सामान बांटने के लिए रोहित भारद्वाज, आदर्श द्विवेदी, अरविंद पाल एलिम्को की ओर से आए थे।
इस मौके पर संबोधित एस हरबीर सिंह डिप्टी कमिश्नर पठानकोट ने कहा कि पहले जिला प्रशासन के सहयोग से इन विशेष बच्चों के लिए दो कमरों का निर्माण किया गया था और आज विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को सहायता उपकरण वितरित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार बुधवार को धार ब्लॉक में भी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इन बच्चों की मदद के लिए हमेशा तैयार है.
पठानकोट से
दीपक महाजन की रिपोर्ट
COMMENTS